सी.बी.एस.ई क्लस्टर III में विज्ञानानंद को मिला स्वर्ण पदक
विज्ञानानंद विद्यालय ने एक और कीर्तिमान किया स्थापित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सी.बी.एस.ई नई दिल्ली के द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन विकास विद्यालय रांची में किया गया था। दिनांक 10 सितंबर से 15 सितंबर तक एथलीट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार ,उत्तराखंड के 130 विद्यालय के 1400 प्रतिभागी भाग लिए I विज्ञानानंद विद्यालय के 6 प्रतिभागी ने भाग लिए, जिसमें आयुष कुमार वर्ग नौवीं के छात्र अंडर 17 ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
सत्यम कुमार वर्ग 11वीं के छात्र अंदर-19 ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। आयुष कुमार ने अंडर अंडर 17 लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । आयुष कुमार और सत्यम कुमार दोनों को नेशनल एथलीट चैंपियनशिप में चयन किया गया ।
नेशनल एथलेटिक गेम अतुलIनंद कान्वेंट स्कूल वाराणसी में 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक होगा । तीन गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है । यह बच्चे विद्यालय के सा जिला और राज्य का नाम रोशन किया है । विद्यालय के प्राचार्य जयाप्रदा कुमारी एवं उप्राचार्य कमलेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बच्चों को मेडल मेडल पहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
विद्यालय के निदेशक श्री विलास गिरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विशेष पुरस्कार की घोषणा की । उन्होंने आशा जताई कि मेडल अवश्य लाएंगे । इस मौके पर शिक्षक शत्रुघ्न पांडे, खेल शिक्षक अरिंदम चटर्जी, श्री प्रकाश यादव सब्यसाची सब्यसाची भूनिया, प्रियंका भारती ईश्वर पांडे. रामलाल कुमार इत्यादि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : चोरी के आरोप में स्कूली छात्र का हाथ पैर बांधकर पीटा
मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता जन जन तक पहुचाएं : अल्ताफ आलम राजू
भोजपुर गायक टुनटुन यादव के प्रोग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग, श्रद्धांजिल सभा में शक्ति प्रदर्शन
मनुष्य के जीवन में पितृऋण अदायगी का अवसर देने और पितृपक्ष के महत्व एवं बदलते परिवेश पर विशेष
हाजीपुर में अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सुलझा, आरोपी पटना से गिरफ्तार
मराठा साम्राज्य की विरासत को संरक्षित करने की क्यों आवश्यकता है?
क्या वास्तविक नियंत्रण रेखा पर से भारत-चीन के सैनिकों की वापसी हुई है?
बिहार के शराब माफिया ने काटी ‘पुष्पा’ की कान, पेट्रोल टैंकर से निकली 25 लाख की पेटियां
Vinay Tiwari IPS: कौन हैं मुजफ्फरपुर के नए रेल एसपी विनय तिवारी? नाम सुनकर ही थर्रा उठते हैं अपराधी