Breaking

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विज्ञानन्द केन्द्रीय विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन, मिला स्वर्ण रजत और कांस्य पदक

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विज्ञानन्द केन्द्रीय विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन, मिला स्वर्ण रजत और कांस्य पदक   

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार सरकार एवं खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकार के द्वारा जिला स्तरीय विभिन्न खेल  का आयोजन दिनांक 30-08-2024 से 05-09-2024 तक किया गया । इस खेल प्रतियोगिता में जिले के सभी  प्रखण्ड के प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया जिसमे विज्ञानन्द केन्द्रीय विद्यालय के बालक बालिका ने 24 स्वर्ण 13 रजत एवं 15 कांस्य पदक प्राप्त किया ।

 

बैडमिंटन अंडर 19 बालिका वर्ग में  सिंगल अंजली (8A) ने गोल्ड मेडल , रिया कुमारी (9 A) ने सिल्वर , अंडर 17 बालिका वर्ग मे बन्दना कुमारी (7A) ने गोल्ड , शिखा कुमारी (10A) सिल्वर अंडर 17 बालिका वर्ग डबल में अदिति कुमारी (11th) एवं सिद्धि तिवारी (11th) ने गोल्ड , अंडर 14 बालिका वर्ग शाहीन खान (8A) सिल्वर अंडर 14 डबल बालिका में समीक्षा शुक्ल

(7A) , करिश्मा यादव (9A) ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । अंडर 19 बालक वर्ग में प्रज्ञान शर्मा (11th ) सिल्वर , अंडर 14 सिंगल युवराज गुप्ता (9th बी) गोल्ड , उज्ज्वल प्रकाश (7th बी) सिल्वर , अंडर 14 बालक वर्ग डबल में परवेज़ आलम (9 th बी) यशस्वी मिश्र (8thC) गोल्ड प्राप्त किया । अंडर 19 बालक वर्ग मे जेवलीन एवं डिस्कस में प्रीतम गिरि (11th) ने गोल्ड प्राप्त किया ।

अंडर 17 बालक वर्ग शॉर्टपुट मे अवनीश नारायण सिन्हा ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

अंडर 17 बालक वर्ग में लॉन्ग जंप में आयुष कुमार गोल्ड एवं हाई जंप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । अंडर 17 बालक वर्ग मे डिस्कस थ्रो मे सार्थक पाठक गोल्ड एवं शॉर्टपुट  मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

अंडर 17 बालक वर्ग में जेवलिन थ्रो मे गोल्डेन कुमार , सत्यम कुमार को रजत पदक प्राप्त हुआ ।

अंडर 14 साक्षी द्विवेदी शॉर्टपुट मे गोल्ड प्राप्त किया । 400 मीटर बालक वर्ग पवन कुमार सिल्वर एवं प्रिंस यादव डिस्कस मे कांस्य पदक प्राप्त किया । 94 किलोग्राम बॉडीवेट में अवनीश नारायण सिन्हा (11th) गोल्ड , 76 kg  बॉडी वेट मे प्रीतम गिरि गोल्ड , 52 kg बॉडीवेट में साक्षी द्विवेदी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । 85 kg बॉडी वेट प्रियंशु कुमार सिल्वर , 76 kg मे रोहित कुमार सिल्वर , 85 kg बॉडीवेट में सार्थक पाठक कांस्य पदक प्राप्त किया । 61 kg बॉडीवेट मे कांस्य पदक , अंडर 14 बॉलीबाल बालक वर्ग में फाइनल में विज्ञानन्द केन्द्रीय विद्यालय ने डिवाइन स्कूल को हराकर विजेता बना ।

बालक अंडर 17 बालक वर्ग बॉलीबाल में आशीष कुमार को स्टेट मैच के लिए चयनित किया गया।   

अंडर 14 बालका वर्ग में बॉलीबाल में शिवम कुमार राहुल कुमार , पिंटु चौधरी , ऋतुराज अभिनव यादव , अंशु कुमार , युवराज गुप्ता को स्टेट मैच के लिए चयनित किया गया ।   

बच्चों के जिला में अच्छा प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार में खुशी का लहर है । विद्यालय के निदेशक बिलास गिरि एवं प्राचार्या जयाप्रदा कुमारी ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विशेष पुरस्कार की घोषणा की । इस मौके पर उपप्राचार्य कमलेश्वर प्रसाद गुप्ता , खेल शिक्षक अरिंदम चटर्जी , सबयसांची बुनिया , पुजा कुमारी , शत्रुघ्ना पांडे , बेबी पिंकी , रमेश सिंह , फूलमति सिंह , ईश्वर पांडे , इत्यादि शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ मौजूद थे ।

यह भी पढ़े

 नमक लदा पिककप का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा, बाल बाल बचे लोग

मोतिहारी में दो लाख के नकली नोट के साथ तीन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की भी हो रही जांच…

पिलुई गंडक नहर पुल के समीप क्षतिग्रस्त बिजली का पोल गम्भीर हादसे को  दे रहाआमंत्रण

34 साल पहले हवलदार ने सब्जी वाली से 20 रुपये ली थी रिश्वत, अब होगी गिरफ्तारी

मुजफ्फरपुर में लूटपाट करनेवाले पांच अपराधी गिरफ्तार, कैमरा के साथ मोबाइल भी बरामद

रौनक के लिए शिक्षक दिवस काल बन गया, संदिग्‍ध स्थिति में डूबने से हुई मौत

दंपति के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले 5 गिरफ्तार:अभियुक्त के मोबाइल में मिला अर्धनग्न कर घुमाते समय का

वीडियो, एसडीपीओ ने पीसी करके दी जानकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!