इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा
ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप कॉम्पिटिशन आसनसोल में हुआ
छह राज्य के शूटर भाग लिए
श्रीनारद मीडिया, कमलेश प्रसाद गुप्ता, सीवान (बिहार ):
वेस्ट बंगाल के आसनसोल में गत दिवस रविवार को सम्पन्न शूटिंग प्रतियोगिता में बिहार,बंगाल,झारखण्ड के आलावा इस्ट जोन के कई प्रदेश भाग लिए थे। इस प्रतियोगिता में बिहार को 17 मैडल मिले जिसमे विज्ञानानंद शूटिंग क्लब को 9 मैडल प्राप्त हुए। विज्ञानानंद शूटिंग क्लब को 8 गोल्ड एव 1 काँस्य मैडल मिला। विज्ञानानंद शूटिंग क्लब के शूटरो ने गोल्ड मेडल का हैट्रिक लगाया और अधिक मैडल प्राप्त कर जिला और राज्य की प्रतिष्ठा बढाई है।
विज्ञानानंद शूटिंग क्लब के सचिन कुमार 3 स्वर्ण पदक रायफल शूटिंग प्रतियोगिता के अलग-अलग तीन इवेंट में प्राप्त किया। सचिन कुमार विज्ञानानंद केन्द्रीय विद्यालय के 10th का छात्र है। शिवांशु ने भी पिस्टल 25 मीटर सेंटर फायर में 3 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। राजवीर ने भी स्वर्ण एवं कांस्य पदक प्राप्त किया। बिहार शूटिंग टीम के
कोच कौशल नागरैया ने बताया कि सभी मेडल प्राप्त करने वाले नेशनल शूटिंग कॉम्पिटिशन चैंपियनशिप के लिए कॉलिफ़ायड है।सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बिहार स्टेट रायफल एशोसिएशन के सचिव श्री त्रिपुरारी सिंह ने बधाई दी। विज्ञानानंद शूटिंग क्लब के सचिव श्री चंद्र प्रकाश गिरी जो एक राष्ट्रीय निशानेबाज रह चुके है ने बताया कि वह दिन दूर नही जब सिवान के शूटर एशियाड एवं कमन्वेल्थ खेलो में भाग लेंगे एवं पदक प्राप्त कर बिहार राज्य ही नही बल्कि देश का नाम रौशन करेगे। विज्ञानानंद केन्द्रीय विद्यालय परिवार ने सचिन और अन्य खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े
झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.
T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.
धीरे-धीरे सिस्टम से बाहर हो रहे हैं,दो हजार रुपए के नोट.
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह