विकास दिव्यकीर्ति ने बताया की कैसे होता है OBC-EWS में आरक्षण का खेल?
श्रीनारद मीडिया सेट्रल डेस्क
महाराष्ट्र काडर की विवादित आईएएस पूजा खेडकर के चयन पर सवाल उठ रहे हैं। पूजा पर गलत तरीके से दिव्यांगता कोटे और ओबीसी आरक्षण का लाभ लेने के आरोप लगे हैं। इस पर पूर्व सिविल सेवक और शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि यूपीएससी अभ्यर्थी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण का कैसे बेजा लाभ उठाते हैं।
विकास दिव्यकीर्ति ने एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में पूजा खेडकर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बताया,” मुझे नहीं लगता कि 10 या 20 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी ऐसे बैकग्राउंड से आ रहे हैं, जिन्हें ईडब्ल्यूएस आरक्षण की बहुत जरूरत होती है। मैं सरकार की नीयत पर सवाल नहीं उठा रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये लोग कैसे काम कर रहे हैं कि लोग आपकी (सरकार की) पॉलिसी का मजाक बनाकर चल रहे हैं और आपको पता ही नहीं चल रहा है।”
विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, ”मैं आरक्षण के पक्ष में हूं। आरक्षण जातिगत हो, ये जरूरी है और कुछ प्रतिशत आर्थिक आधार पर भी होना जरूरी है। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रिजर्वेशन सिस्टम बनाया गया है, लेकिन उसमें बहुत सारी खामियां (लूप होल्स) भी हैं, जैसा कि पूजा खेडकर का मामला है।
कैसे होता है OBC-EWS आरक्षण में खेल?
विकास दिव्यकीर्ति के मुताबिक, OBC-EWS आरक्षण में इतने पेच हैं कि जिसे नहीं पता है, वो सुनकर दंग रह जाएगा। जहां ओबीसी में क्रीमीलेयर का कॉन्सेप्ट है तो वहीं ईडब्ल्यूएस का हाल तो ये है कि कोई भी ले सकता है।
ओबीसी आरक्षण किसे मिलेगा?
- जिस अभ्यर्थी के माता-पिता की सालाना आय आठ लाख से कम है। कृषि से होने वाली कमाई नहीं गिनी जाती।
- माता-पिता ग्रुप सी-डी में हैं तो आय आठ लाख से ज्यादा होने पर भी आरक्षण मिलेगा।
विकास दिव्यकीर्ति बताते हैं, ”मैं कई ऐसे ओबीसी लाभ लेने वाले यूपीएससी कैंडिडेट को जानता हूं, जिनके परिवार में माता या पिता ‘ए’ ग्रुप की नौकरी में थे। संयोग से उनका बेटा या बेटी पढ़ने में ठीक है।’
आगे बताते हैं, ”बच्चे ने सोचा कि यूपीएससी का एग्जाम देना है और उसे भी ओबीसी आरक्षण का लाभ लेना है तो ऐसे में पिता ने अपनी नौकरी से रिजाइन कर दिया। अपनी सारी संपत्ति बेटे को गिफ्ट के तौर पर दे दी। अब न पिता के चलते ‘ए’ ग्रुप की जॉब पेच फंसेगा और न आठ लाख से अधिक की संपत्ति का। अब बच्चा ओबीसी आरक्षण का लाभ ले सकता है, क्योंकि आयोग माता-पिता की आय देखता है, अभ्यर्थी की इनकम नहीं।”
ईडब्ल्यूएस में किसे मिलेगा लाभ?
- परिवार सालाना आय आठ लाख से कम हो। सिर्फ एक साल की आय देखी जाती है।
- परिवार में माता-पिता, पत्नी और 18 साल से बड़े भाई-बहन और बच्चे।
- मकान 1000 फीट से ज्यादा बड़ा न हो। फ्लैट नोटिफाई 100 गज और अन-नोटिफाई 200 गज से ऊपर न हो।
विकास दिव्यकीर्ति के मुताबिक, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में भी जमकर खेल हो रहा है। EWS आरक्षण के लिए पूरे परिवार की सिर्फ एक साल की आय देखी जाती है। मैं ऐसे कई परिवारों को जानता हूं, जिन्होंने 4.9 एकड़ से ऊपर की जमीन बेच दी। फ्लैट की रजिस्ट्री कम फीट दिखाकर करा दी।
अगर माता-पिता दोनों कमाते हैं तो एक व्यक्ति एक साल के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर चला जाता है। इस तरह जब भी EWS का कोटा लेना हो बस उससे एक साल पीछे की इनकम आठ लाख से कम कर लेते हैं।
कौन हैं पूजा खेडकर?
पूजा खेडकर 2023 बैच की IAS अधिकारी हैं। उन्होंने लोकसेवा आयोग परीक्षा (UPSC)में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 841 हासिल की थी। पूजा खेडकर पर यूपीएससी में दिव्यांगता और ओबीसी कैटेगरी का गलत फायदा लेने के आरोप लगे हैं। पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी हैं।
बता दें कि पूजा को परमानेंट नियुक्ति से पहले पुणे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर तैनात किया गया था। पुणे में वह ऑडी पर लाल-नीली बत्ती और महाराष्ट्र सरकार का स्टिकर लगाकर घूमती थीं। विवाद के बाद उनका ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया। अब वाशिम ये भी छोड़कर अपने घर लौट गईं हैं।