मैट्रिक परीक्षा में  विकास, सीतांशी, हरिओम, रोज़ी, दीपू ने बेहतर अंक लाकर नाम किया रौशन 

मैट्रिक परीक्षा में  विकास, सीतांशी, हरिओम, रोज़ी, दीपू ने बेहतर अंक लाकर नाम किया रौशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )

बिहार मैट्रिक परीक्षा के परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है।  ऐसे में जिले की विभिन्न छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त कर परिजनों की ख़ुशी दोहरी कर दिया है।

सीवान जिले के   गुठनी प्रखंड  के लोक मान्य तिलक हाई स्कूल गुठनी  के छात्र  विकास कुमार साह ने 459 / 91.8  प्रतिशत  अंक प्राप्त कर जिले में अपना और  विद्यालय का नाम रौशन किया है। गुठनी निवासी श्याम बहादुर साह का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है !    परिजनों में ख़ुशी का माहौल है।

सिवान सदर  प्रखंड के कबीर मुनीश्वर उच्च विद्यालय धनौती की छात्रा सीतांशी कुमारी मिश्रा ने  391 / 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।  बताते चले के सीवान सदर प्रखंड के मकारियर पंचायत के धर्ममाकरीयर  बदली  निवासी  रमेश मिश्रा की पुत्री बताई जाती है ! सीतांशी अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरु और भाई अनुराग कुमार मिश्रा को दिया है।

जिले के उच्च विद्यालय चैनपुर के सुनीता कुंवर का पुत्र हरिओम कुमार उपाध्याय ने  414/ 82.8 प्रतिशत अंक लाकार जिले में अपना स्थान बनाया है!

भगवानपुर प्रखंड से देहरी गांव विशाल कुमार राम ने  401/ 8 0 .2  प्रतिशत नंबर लाकर नाम रौशन किया है।

महराजगंज प्रखंड के स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय की छात्रा रोजी खातून ने 415 / 83  प्रतिशत अंक लाकर परिवार  नाम रौशन किया है।  विशुनपुरा गांव निवासी अफजल अली की पुत्री रोज़ी खातून बताई जाती है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनो को दिया है।

बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ के  एक छोटा सा व्यवसायी ओम प्रकाश ब्याहुत का पुत्र दीपू कुमार मैट्रिक में 451/90 .2 प्रतिशत  अंक लाकर अपने जिला, गांव,स्कूल और अपने कोचिंग का नाम रोशन किया। ये कैलगढ़ मे स्थित गौरव कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। जिसका संस्थापक  मिथलेश कुमार गौरव हैं।।
इसके अलावा कोचिंग के और भी बच्चे हैं जिनमे नेहा खातून 400 , चंदन कुमार 374, राहुल कुमार 351, सागर कुमार 329, धनु कुमार 317, मृत्युंजय कुमार 300 और सोहैल अली 300, आदि बच्चो ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
यह भी पढ़े 

मुस्लिम बच्चियों ने भी दिखाया अपने इल्म का जलवा

सीवान में मजदूर की बेटी पुष्‍पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी 

हन्‍नी ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर किया नाम रौशन

ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!