कमालुचक दोहरे हत्याकांड में वांछित विकास यादव गिरफ्तार

कमालुचक दोहरे हत्याकांड में वांछित विकास यादव गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के आरा जिले के  कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक बालू घाट दोहरे हत्याकांड में वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास यादव आखिरकार शनिवा को पकड़ा गया। थाना क्षेत्र के सकड्डी के समीप से पुलिस टीम ने वांटेड को उसके अन्य साथी मंजय यादव समेत धर दबोचा गया। इसकी जानकारी एसपी विनय तिवारी ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया विकास यादव जगदीशपुर के रूपबांध गांव का निवासी है। दोहरे हत्याकांड में उसकी तलाश थी।

पहले से लूटपाट व डकैती समेत अन्य करीब आठ कांड दर्ज है। अगस्त में भोजपुर के टॉप फाइव अपराधियों की लिस्ट बनाई गई थी। जिसमें से अब तक तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्व में सभा यादव व सत्येंद्र पांडेय को जेल भेजा जा चुका है। कोइलवार दोहरे हत्या की योजना बनाई गई थी और उसे अंजाम दिया गया था। वह लंबे समय से दियारा में एक बड़ा सिरदर्द रहा था। दूसरा पकड़ा गया मंजय यादव बहोरनपुर ओपी के सुरमनपुर गांव का निवासी है।

बिहिया थाना पुलिस को रोड डकैती कांड में तलाश थी। उसके विरुद्ध पूर्व से सात गंभीर कांड दर्ज है। 21 जनवरी को कमालुचक बालू घाट पर गोलीबारी हुई थी। जिसमें संजीत व दुर्गेश की हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर 26 नामजद समेत 30-35 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में गठित ने सकड्डी के पास से दोनों को धर दबोचा। टीम में कोईलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, डीआइयू के दारोगा अवधेश कुमार, राकेश सिंह पटना एसटीएफ के दारोगा अजीत कुमार शामिल थे। दोनों पर कोईलवर, बिहिया, जगदीशपुर व शाहपुर में कई गंभीर कांड दर्ज है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!