Breaking

पोखरे में तीन बच्चों की डूबने से हुई हृदयविदारक मौत से गांव हुआ गमगीन

पोखरे में तीन बच्चों की डूबने से हुई हृदयविदारक मौत से गांव हुआ गमगीन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचाया ।

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित मठिया के समीप शुक्रवार की दोपहर एक जलाशय में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि डूब रही एक अन्य बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे चारो बच्चे मवेशियों को तालाब में पानी पिलाने गये थे।इसी दौरान चारो बच्चे एक एक कर तालाब में डूबने लगे।बच्चों को डूबता देख कुछ अन्य बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े।

हालांकि ग्रामीणों के पहुँचने के पहले ही वीरा राम के आठ वर्षीय पुत्र मंजय राम ,जयकिशुन राम की 15 वर्षीया पुत्री ईशा कुमारी एवं बलि महतो की 13 वर्षीया पुत्री गूंजी कुमारी की  डूबकर मौत हो गयी थी।

वही अपने ननिहाल में आयी बैकुंठपुर थानांतर्गत काशी टेंगराही गांव निवासी शिवनाथ राम की  13 वर्षीया पुत्री  मनीषा कुमारी को ग्रामीणों ने बचा लिया।एक साथ तीन बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवो को बाहर निकाला।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ,सीओ रणधीर प्रसाद घटनास्थल पर पहुँचे एवं शवो को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भिजवाया।एक साथ तीन बच्चे की ह्रदयविदारक मौत से माहौल गमगीन हो गया था।परिजनों के करुण चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी।

यह भी पढ़े

ज्ञान और प्रज्ञा के संवर्धन का देश है भारत–आरिफ मोहम्मद खान.

असुर अधिक समय तक राज किया है,कैसे?

स्कूलों के आसपास नहीं बिक पाएंगे जंक फूड, निगरानी और कार्रवाई के आदेश

भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद करने की क्यों जरूरत है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!