वैशाली में पुलिस रेड में ग्रामीण की मौत, भीड़ के हमले में कॉन्स्टेबल घायल, लाठीचार्ज

वैशाली में पुलिस रेड में ग्रामीण की मौत, भीड़ के हमले में कॉन्स्टेबल घायल, लाठीचार्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के वैशाली जिले में शनिवार को छापेमारी के दौरान 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया. जिला पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह घटना महुआ क्षेत्र के एक गांव में उस समय हुई जब पुलिस ने छापेमारी की.बयान के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के कुछ लोग अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने गांव में छापेमारी की.

 

पुलिस को देखकर राजेंद्र पासवान (50) नामक एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत होगई.पुलिसकर्मियों पर हमला बयान में कहा गया कि यह देखकर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन पर पथराव किया, जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल घायल हो गया. उन्होंने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं पुलिस कर्मी को बंधक बना लिया. बयान में कहा गया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

लोगों को हाथ जोड़कर समझाया पुलिस ने बताया कि एक शख्स की मौत गिरने से हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. भीड़ को पुलिस का कॉलर पकड़ कर ले जाते हुए देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही महुआ SDPO सुरभ सुमन मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने आक्रोशित लोगों को हाथ जोड़कर समझाया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. साथ ही सड़क पर आगजनी के साथ जमकर हंगामा किया.

 

उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. फिर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया कि शनिवार की सुबह महुआ थाना गश्ती में ASI भुनेश्वर राम और गश्ती दल के सिपाही मद्यनिषेध टोल फ्री से सूचना मिलने पर जलालपुर गगटी में पहुंचे थे. तभी जांच के लिए आए पुलिस वाहन को देखकर एक वृद्ध व्यक्ति भागने लगा. पुलिस और व्यक्ति की दूरी 250 मीटर के करीब थी.

 

उक्त व्यक्ति भागने के क्रम में गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई.सरकारी वाहन पर पत्थरबाजी मृतक राजेंद्र पासवान (50) पिता स्व. महावीर पासवान, ग्राम करहटिया बुजुर्ग, थाना-कटहरा बताया गया है. इसी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा पुलिस बल के साथ मारपीट किया गया और सरकारी वाहन पर पत्थरबाजी कर शीशा फोड़ दिया गया है. मारपीट के क्रम में गश्ती दल के एक सिपाही को हल्की चोट आई है, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल महुआ में चल रहा है. पुलिस बल के आने के बाद स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर पुलिस अधिकारी एवं अतिरिक्त बल मौजूद है. कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े

बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले में 2 पुलिसकर्मी निलंबित, 21 गिरफ्तार

बांका में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद, बैरियर तोड़ते हुए कंटेनर लेकर भागने का प्रयास

मढ़ौरा में स्प्रीट एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध छापामारी में   04 अभियुक्त गिरफ्तार 

24 घंटे में हत्या के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!