Breaking

आबकारी विभाग के दो सिपाहियों को ग्रामीणों ने लगाया वसूली का आरोप ,बनाया बंधक

आबकारी विभाग के दो सिपाहियों को ग्रामीणों ने लगाया वसूली का आरोप ,बनाया बंधक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

 

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह बाजार में शुक्रवार को उस वक्त विचित्र हालात उत्पन्न हो गया, जब बिना नंबर की बाइक से सादे लिबास में आये दो सिपाहियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। और ग्रामीण दोनों को शराब की बिक्री के एवज में अवैध वसूली करने का आरोप लगाने लगे। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। बड़हरिया थाना के थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने त्रिलोकहाता चौकी इंचार्ज एसआई शिवशंकर प्रसाद को घटनास्थल भेजकर मामले की तहकीकात करने का निर्देश दिया।

यह घटना शुक्रवार की सुबह 10 करीब बजे दिन की है। वे दोनों लकड़ी दरगाह में के एक व्यक्ति के घर आकर शराब बेचने के एवज में पैसे की मांग करने लगे। लकड़ी दरगाह के स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाईक बदल बदल कर बिना नंबर की बाईक से रोज आ रहे थे और अपने आप को आबकारी विभाग का सिपाही बता रहे थे।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से वे दोनों लकड़ी दरगाह आकर तरह-तरह की धमकियां भी दे रहे थे और साथ में ही पैसा वसूली की बात कर रहे थे। पैसा ना देने के के बाद वे गलत मामले में फंसाने के लिए बात कर रहे थे।

रोज-रोज की इस बात से आजिज होकर स्थानीय लोगों ने दोनों लोगों को पकड़ लिया। लेकिन मौका मिलते ही उनमें से एक सिपाही चकमा देकर वहां से भाग निकला और दूसरे को पकड़ लिया गया। स्थानीय लोगों ने पकड़ने के बाद हो- हल्ला करना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी गयी। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने सूचना पाकर त्रिलोकाहाता पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई शिवशंकर प्रसाद को घटनास्थल के लिए भेजा।

घटनास्थल पर जाकर शिवशंकर प्रसाद ने एक युवक को अपने कब्जे में किया और उसको लेकर थाना में आये। थाना में उससे पूछताछ की गई। अभी पूछताछ हो रही थी कि आबकारी विभाग के अधिकारी थाना में आ धमके और लोगों द्वारा गिरफ्तार दोनों को विभागीय सिपाही बताने लगे। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में शराब की बिक्री होती रही है।

इसके लिए कई बार वहां पर छापेमारी भी की गई है। ये दोनों सिपाही सादे लिबास में वहां पर शराब के तस्करों की रेकी कर रहे थे कि शराब कहां-कहां मिलती है और कौन-कौन इस धंधे में संलिप्त हैं? इसी बात पर लोग नासमझी का शिकार हो गए और दोनों को पकड़ने का प्रयास किया। एक व्यक्ति वहां से निकल गया दूसरा लोगों का गिरफ्त में आ गया।

थाना पर लाये गये युवक को आबकारी विभाग के अधिकारियों के आने के बाद उसके सिपाही होने की पुष्टि हुई और उसे छोड़ दिया गया। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया कि यह मामला गलतफहमी के कारण हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलवक्त, घटना की जांच होने पर ही असलियत सामने आ पायेगी। मे इस सम्बंध में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया कि लकड़ी दरगाह में शराब को लेकर छापेमारी की गई थी,जिससे कुछ लोग नाराज चल रहे थे और सिपाहियों को फंसाने की कोशिश की गयी।

यह भी पढ़े

परिवार नियोजन : सास, बहु व बेटी पखवाड़ा का किया गया आयोजन

जिलाधिकारी कार्यालय से बताकर शिक्षकों से एप डाउनलोड कराकर ठगे पैसे

जहरीली शराब से मृत परिवरों को मुआवजा और पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने को लेकर भाकपा माले ने दिया धारना

Leave a Reply

error: Content is protected !!