Breaking

मुखिया संघ द्वारा अधिकारियों कर्मियों के विरुद्ध किये जा रहे आंदोलन के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया आंदोलन 

मुखिया संघ द्वारा अधिकारियों कर्मियों के विरुद्ध किये जा रहे आंदोलन के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया आंदोलन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*थानाअध्यक्ष व बीडीओ के पक्ष में ग्रामीण मार्च निकाल धारणा पर बैठे।*

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

पीएम आवास योजना का जियो टैग करने गए आवास सहायक व पर्यवेक्षक की पिटाई  तथा इस मामले के चार आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद मामला अब राजनीति रूप लेने लगा है।  इस करवाई से आहत मुखिया संघ द्वारा थाना अध्यक्ष व पर्यवेक्षक के बिरुद्ध आंदोलन करने का आह्वान किया।इनके आंदोलन को सुन प्रखण्ड के सैकड़ो ग्रामीण बुद्धिजीवी लोगो ने अधिकारियों के पक्ष में शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष धारणा पर बैठ गए,जिसका नेतृत्व पूर्व मुखिया लाल बाबू राय ने किया।धरनार्थियों ने बीडीओ थानाअध्यक्ष के समर्थन में प्रखण्ड मुख्यालय से थाना तक एक मार्च

निकाला,बीडीओ साहब जिंदा बाद,थाना अद्घ्यक्ष जिंदा वाद,शराब माफिया व दलालो की दलाली नही चलेगी,अपराधी व धंधेवाजो के बिरुद्ध करवाई होनी चाहिए होनी चाहिए,जनता के कार्य जो करेगा जनता उनके संघ रहेगा का नारा लगा रहे थे।मार्च के बाद रैली सभा मे तब्दील हो गई।

पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी ने कहा कि अधिकारी शराब माफियाओं पीएम आवास योजना के बिचौलिये पर करवाई कर रहे है ।मुखिया के बिचौलिये ने आवास योजना में विस हजार से तीस हजार रुपया की वसूली कर रहे है।मनरेगा का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है।अधिकारियों के करवाई से आहत होकर मुखिया संघ द्वारा गलत तरीके से अधिकारियों को आरोपित किया जा रहा है,जनता अब जाग चुकी है,पूर्व मुखिया संतोष यादव ने कहा कि शेखपुरा पंचायत में मुखिया के गुंडों ने  आवास योजना का अबैध वसूली कर रहे है,अधिकारियों के करवाई करने से इनको पीटा गया,ग्रामीण उन अपराधियो को दबोच कर पुलिस के हवाले किया,अब अधिकारियों को रौब दिखाया जा रहा है।सरपंच भरत राय ने कहा कि कई मुखिया जन प्रतिनिधि शराब माफिया है,पुलिस इनके मन मुताबित कार्य नही करती है तो इन्हें ये लोग टारगेट कर रहे है, ये लो जन विरोधी कार्य कर रहे है।

इधर मुखिया संघ के जनप्रतिनिधियों ने  अनिशिचित कालीन अनशन का आह्वान कर धारणा पर नही बैठे,टेंट बैनर केवल दिखा, एक भी मुखीया नजर नही आये,कुछ आये भी तो ग्रामीणों के भीड़ देख कनी काट चले गए।इस मौके पर मुख्यरूप से पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी,पूर्व मुखिया संतोष गुप्ता,लाल बाबू राय, सरपँच भरत राय, पूर्व बीडीसी संतोष गुप्ता,बीडीसी प्रतिनिधि बिकाश महतो,समाजसेवी मयंक कुमार सिंह,पंकज कुमार यादव,पूर्व उप प्रमुख राधा राम,बीडीसी लाल मोहन राम,उप मुखिया उदय मांझी,लाल जी सिंह,वार्ड सदस्य शैलेश राम,वार्ड सदस्य रंजीत राय, भीम राय कृष्णा राय ,बीडीसी प्रतिनिधि पिन्टू तिवारी,बीडीसी मुन्ना चौहान,बीडीसी राम लाल मांझी,राकेश राम,दिनेश सिंह समेत सैकड़ो समाजसेवी प्रबुद्ध जन शामिल थे।

यह भी पढ़े

 मशरक की खबरें : बीजेपी के किसान मोर्चा की बैठक में त्रिपुरा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत

बड़हरिया में बीडीसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न  

शिक्षकों का प्रतिनिधि चुनाव जीत कर उच्च सदन में जाएंगे तो समस्या उच्च सदन में गूंजेगी : समरेंद्र बहादुर सिंह

सहरसा की खबरें :    मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा शराब बंदी कानून में तेजी आई है – अपर मुख्य सचिव

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!