बिजली विभाग की अकर्मण्यता से नाराज ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी, किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के रानीपुर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोशित लोगों ने अपनी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के अनुसार तार काफी जर्जर हो चुके हैं और बिजली के छह पोलों कझूकने से तार जमीन के करीब आकर बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं. ग्रामीणों ने जर्जर तारों को बदलने और झूके पोलों सीधा करने की मांग के साथ नाराज ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई के खिलाफ नाराजगी का इजहार करते हुए बिजली विभाग से जर्जर तार और पोल को अविलंब सीधा करने की मांग की। ग्रामीण अशोक यादव ने बताया कि चार दिनों पहले बिजली के शार्ट सर्किट से रानीपुर चंवर में गेहूं की फसल में आग लग गई थी। रानीपुर के ग्रामीण के लाख प्रयास के बावजूद अपनी गेहूं की फसल नहीं बचा पाये थे। इसको लेकर ग्रामीणों ने फोन से विभाग के जेई से बात कर चंवर के छह पोलों को सीधा करने और जर्जर तार को बदलने की मांग की थी। ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन बीत जाने के बाद नहीं तो बिजली का पोल सीधा किया गया और नहीं पोल से नीचे की तार को ऊपर किया गया। और जर्जर तार ही बदले गये। ग्रामीणों ने बताया कि रानीपुर चंवर से होकर बालापुर सहित अन्य गावों में 11 हजार की बिजली की सप्लाई दी जाती है। लेकिन चंवर में बिजली के छह पोलों को सीधा करने की कवायद नहीं की जा रही है। 11 हजार वोल्टेज के तार बिल्कुल नीचे आ चुके हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसको लेकर बिजली विभाग को सुचना देने के बाद कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी। नाराजगी जाहिर करने वालों में अशोक यादव, रामबालक यादव, अच्छेलाल यादव, वैद्यनाथ यादव, मनोज यादव, रवींद्र यादव, अभिषेक यादव, हिमांशु यादव, रामचंद्र राम, रमाशंकर राम, सुनील राम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार में बेकाबू कोरोना, क्या लगेगा लॉकडाउन?
बरहीमा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में 28 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गुरुजनो के बल्ले-बल्ले,अब हाजरी लगाने रोज नहीं जाना होगा स्कूल