शेर गाँव में आधा दर्जन टोलों के सड़कों पर जल जमाव से ग्रामीण काफी परेशान
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के शेर गाँव में आधा दर्जन टोलों में सड़कों पर जल जमाव को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैँ l ग्रामीणों ने अपने संयुक्त हस्ताक्षर से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को कई आवेदन दिया , परन्तु किसी पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों का ध्यान नही रहने के कारण इस अहम समस्या का समाधान नही हो रहा है l
बताते चलें कि शेर गाँव की आबादी दस हजार से अधिक है l इस गाँव के इर्दगिर्द कई मंदिर, बाजार, प्राथमिक विद्यालय से महाविद्यालय तक कई सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षिक संस्थानें तथा रेलवे स्टेशन सहित कई संस्थाएं हैँ l साथ हीं, इस गाँव बुद्धिजीवियों का गाँव है, परन्तु इस गाँव के कई टोलों के सडकों पर जलजमाव के कारण महिला- पुरुष, छात्र- छात्राएं, बुजुर्ग, विकलांग सहित सभी ग्रामीणों को सडकों पर कीचड़ युक्त पानी मे ही चलना पड़ता है l
इस गाँव के रामाशंकर राय के घर से पन्ना लाल सोनी के घर तक तथा पारस राय के घर से चंद्र भूषण राय के घर तक सहित आधा दर्जन टोलों के सड़कों पर जल जमाव है l ग्रामीणों मे अजय तिवारी का कहना है कि इस गाँव मे कुछ लोग सड़कों का अतिक्रमण कर लिए है l बृजकिशोर राय और मनीष कुमार बताते हैँ कि इस गाँव मे बहुत लोग सड़कों से अपना घर ऊंचा बना लिए हैँ, जिसके कारण सड़कों पर जल जमाव है, तथा बिनोद कुमार राय,लालबाबू राय सहित अन्य लोगों का कहना है कि इस गाँव मे नाला नही बनने के कारण भी लोग जल जमाव की समस्या झेलते हैँ l
उनका कहना है कि इस अहम समस्या को लेकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय तथा जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया तथा मौखिक भी बताई गई, परन्तु किसी के कान पर जूं नही रेंगी जिसके कारण ग्रामीणों काफी परेशान हैँ और उनमे रोष व्याप्त है l
शराब के नशे मे दो युवकों को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर एवं सिधवलिया गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे दो युवकों को गिरफ्तार किया l दरोगा मोहन कुमार निराला ने बताया कि महम्मदपुर गाँव के शैलेश मांझी तथा सिधवलिया गाँव के नागेंद्र पाल के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
डॉ अशरफ अली ने नीट परीक्षा पास करने करने वाले ड्राइवर के बेटे को सम्मानित
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने हरे पत्तों पर कृष्ण की बाल अवस्था की तस्वीर उकेर दी कृष्णाष्टमी की बधाई
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बहुफसली खेती करने की दी सलाह
मशरक की खबरें : महाराजगंज सांसद का हुआ नागरिक अभिनंदन
बगौरा में GK Quiz प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन
दोन के जे आर कॉन्वेंट में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बही सांस्कृतिक बयार
खनिज विकास पदाधिकारी ने छापेमारी कर एक ट्रक समेत पांच ट्रैक्टर को किया जप्त
क्या PM मोदी पाकिस्तान जाएंगे? जानें शहबाज शरीफ ने क्यों भेजा न्योता
मोबाइल ने डाल दी खतरे में जान! मोतिहारी में छात्र के पेट से निकला चाकू, नेलकटर और चाबी का गुच्छा
20 दिन पहले सिंम्पी बनी थी थानाध्यक्ष, अब समस्तीपुर SP ने कर दिया लाइन हाजिर, जानें क्या है मामला…
लोडेड कट्टा के साथ मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, दो बदमाश मौके से हुए फरार; मचा हड़कंप