बिजली कटौती विरोध में ग्रामीणों ने किया बड़हरिया-सीवान मार्ग को जाम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में गर्मी और तपिश जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे ही बिजली कंप के द्वारा बेगैर सूचना के ही घंटों बिजली की कटौती की जा रही है। बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक बड़हरिया प्रखंड के दर्जनों गांवो में बिजली गुल रहने नाराज दर्जनभर गांवों के लोगों ने बड़हारिया-सीवान मुख्यपथ के कुड़वां में सड़क जाम कर दिया। विद्युत कंपनी कघ तानाशाही हरकतों से उग्र होकर दर्जनों गाँवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बड़हरिया-सीवान मुख़मार्ग पर कुड़वाँ गाँव में मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे प्रदर्शनस्थल की दोनों तरफ दर्जनों वाहनों का तांता लगा रहा। एएसआई शिवशंकर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया -बुझाया। उसके बाद जाम हट सका। वहीं प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारी व राजद नेता शौकत अली ने बताया कि बड़हरिया जेई पंकज कुमार कभी फोन कॉल को रिसीव नहीं करते हैं । बिना सूचना दिये इस ऊमस भरी गर्मी में घंटो बिजली की कटौती की जाती है। जिससे उग्र होकर ग्रामीणों को आज कुड़वां में प्रदर्शन करना पड़ा। इस मौके पर मोहम्मद माशूम रजा, आशिक अली, मेराज अहमद ,अशोक कुमार सहित दर्जनों गाँवों के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल
630 पेटी शराब बरामद, साथ में ट्रक व बोलेरो जब्त, जांच में जुटी पुलिस
मुकेश सहनी के यूपी मिशन को झटका? फूलन देवी की मूर्ति उठा ले गई बनारस पुलिस