दुष्कर्म के 2 आरोपियों को  ग्रामीणों ने जिंदा जलाया, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

दुष्कर्म के 2 आरोपियों को  ग्रामीणों ने जिंदा जलाया, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

देशभर में रेप की बढ़ती वारदातों के खिलाफ लोगों में किस कदर गुस्सा और बदला लेने की भावना पनप रही है. इसकी एक बानगी झारखंड के गुमला जिले में बुधवार को देखने को मिला. यहां ग्रामीणों ने दुष्कर्म के 2 आरोपियों को जिंदा जला दिया. हादसे में एक आरोपी की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सदर थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर एक गांव की बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां सुनील उरांव की मौत हो गई. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

गौरतलब है कि गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र के बसुआ अंबा टोली गांव में बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने दो युवकों को दुष्कर्म के आरोप में बाइक सहित आग के हवाले कर दिया. इस दौरान दोनों युवक सुनील उरांव और आशीष कुमार बुरी तरह झुलस गए.  दरअसल, बताया जाता है कि गांव की एक युवती अपने मां के साथ कहीं गई थी. इस दौरान इन दोनों युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद  लड़कीं के परिजन आक्रोशित हो गए और दोनो को बांधकर पकड़कर गांव ले कर आ गए. इसके बाद दोनों के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. उसके बाद जलते हुए शख्स पर टांगी (धारदार हथियार) से हमला भी किया. इस दौरान सुनील उरांव की मौत हो गई. वहीं, आशीष गंभीर रूप से घायल है.

 
घटना के बाद पूरे गांव में तनावपूर्ण का माहौल है. तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही है. दरअसल, लोगों के गुस्से का शिकार होने के बाद गंभीर रूप से झुलसे दोनों आरोपी युवकों ने अपने बयान कहा है कि हमने लड़की के साथ किसी वारदात को अंजाम नही दिया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इस वारदात के बाद युवकों के पक्ष के लोग काफी आक्रोशित है. ये लोग लड़की वालों के उनके हवाले करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढे

लव जिहाद की शिकार लड़की की हुई ‘घर वापसी’, वैदिक मंत्रों से किया गया  शुद्धिकरण

सीवान  में प्रधानमंत्रीआवास योजना  ग्रामीण  की आवास सहायक द्वारा  रिश्‍वत लेते फोटो  हुआ वायरल

बिजली के खंभे से टकराई कार, धूं धूं कर जल गया

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!