सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, भेजे गये जेल

सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, भेजे गये जेल
*दो लोडेड पिस्टल, तीन जिंदा गोली बरामद और एक चोरी की बाइक बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

 

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली दक्षिण टोला के एक व्यक्ति की सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने मननपुरा तिमुहानी पर दबोच लिया। शनिवार की रात में ग्रामीणों ने हिम्मत का परिचय देते हुए बादमाशों को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। बदमाशों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा,तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद किया है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों बदमाशों पर पूर्व में भी शराब का मामला बड़हरिया थाना में दर्ज है। बताया जाता है कि दोनों बदमाशों हत्या की सुपारी लेकर धनकुटी चलंत मशीन चलाने वाले थाना क्षेत्र के तेतहली दक्षिण टोला के रघुनाथ यादव के पुत्र दारोगा यादव उर्फ बम जी यादव की हत्या की नीयत से आये थे। पकड़े गए दोनों बदमाश बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी शम्भू गुप्ता के पुत्र मुन्ना गुप्ता और हरेश सिंह के पुत्र संजीव कुमार बताये जाते हैं।

 

घटना के बारे में बताया जाता है कि शनिवार की रात में थाना क्षेत्र के सत्यनारायण मोड़ पर तेतहली दक्षिण टोला निवासी रघुनाथ यादव के पुत्र दरोगा यादव उर्फ बम जी यादव से किसी का जमीनी विवाद होने की चर्चा है। उसी से सुपारी लेकर दोनों बदमाश हत्या करने की नीयत से वहां पहुंचे थे। जिसके पहले दोनों बदमाशों ने बम यादव के घर की एक बच्ची से बहाना बनाकर उनका मोबाइल नंबर ले रखा था। और उनकी मोबाइल पर बार-बार फोन करके जहां-तहां बुलाया जाता था। कभी धान कूटने के बहाने तो कभी अन्य बहानों से बम जी को इधर- उधर बुलाया जाता था।

 

शनिवार को रात में भी बदमाशों ने बम यादव के मोबाइल पर फोन कर सत्यनारायण मोड़ के पूरब मननपुरा तिमुहानी के पास बुलाया गया था। जिससे आसपास के ग्रामीण सक्रिय हो गए और दोनों बदमाशों को दौड़ा कर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पकड़ कर उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर को दी।

थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई राजकुमार मिश्र और शैलेश कुमार सिंह ने दोनों बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया। इधर पुलिस का कहना है की शनिवार की रातमें गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि बड़हरिया जामो रोड के सत्यनारायण मोड़ के पूरब मननपुरा तिमुहानी पर बाइक पर दो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के प्लान बना रहे हैं।

जिसके बाद एएसआई राजकुमार मिश्रा व एएसआइ शैलेश सिंह ने तुरंत सत्यनारायण मोड़ के मननपुरा मोड़ पर पहुंचकर दोनों युवकों को बॉडी के जांच की तो उनके पास से दो लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल, एक चोरी की बाइक बरामद किया गया। एएसआई राजकुमार मिश्रा के आवेदन पर पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों बादमाशों को रविवार को जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। इसके अलावे अन्य थानों में इनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की तहकीकात की जा रही है। दोनों से पूछताछ में कई बातें सामने भी आई हैं। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़े

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताये गये उन्नत खेती के तरीके

जनता ने मुझे लगातार छह बार जिताया, इतने लंबे क्षेत्र में सबके साथ मेरा व्‍यक्तिगत लगाव रहा है – महाचंद्र सिंह

बकरीद पर्व के मौके पर मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाह में की गयी नमाज अता, प्रशासन रही सतर्क

जीविका समूह की दीदियों द्वारा टीबी के मरीजों के साथ भेदभाव मिटाने को लेकर चलाया जाता है जागरूकता अभियान

जीविका समूह की दीदियों द्वारा टीबी के मरीजों के साथ भेदभाव मिटाने को लेकर चलाया जाता है जागरूकता अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!