1008 दीप जलाकर ग्रामीणों ने मनाया दीपोत्सव, पटाखों की गूंज से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर स्थित जिन बाबा के स्थान पर अवध किशोर सिंह, धुरेंद्र सिंह,फौजी सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में 1008 दीप जलाये गये। रामलला प्राणप्रतिष्ठा को के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम को महोत्सव बनाने में सदरपुर के सैकड़ों युवकों ने भाग लिया।
सामाजिक कार्यकर्ता निर्झर कुमार व प्रवीण सिंह ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर उनके गांव और आसपास सभी गांवों के गजब का उत्साह देखने को मिला। रामभक्त 22 तारीख की सुबह से ही पूजा पाठ में लगे थे। शाम होते ही रामभक्त ग्रामीणों ने घरों में दीप जलाकर भगवान श्री राम की प्राणप्रतिष्ठा का भव्य स्वागत किया।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह ने कहा कि प्रखंड के करीब डेढ़ सौ गांवों में लग रहा है कि आज ही दीपावली है। इस अवसर पर पूरे प्रखंड वासी हर्षोल्लास के साथ अपने अपने घर में दीपक जला कर दीपावली का त्योहार मना रहे हैं।पटाखों की गूंज से पूरा क्षेत्र गूंजायमान है।
भगवान राम रावण पर विजय पाकर अयोध्या लौटे थे, जिस तरह स्वागत हुआ था।ठीक उसी तरह हर गांव में श्री रामचंद्र के स्वागत के लिए महिलाएं और पुरुष काफी संख्या में इकट्ठे होकर स्वागत करते नजर आये।
मौके पर निर्झर कुमार, डायरेक्टर प्रवीण कुमार सिंह,दीपक कुमार,रंजन कुमार,डब्ल्यू कुमार, दीपू कुमार ,सूरज कुमार, अंकुर कुमार,शिबू कुमार,रंजीत कुमार,मंटू कुमार,सोनू कुमार,छोटू कुमार, अजय कुमार, प्रीतम कुमार सिंह,मुन्नी सिंह, सुरेश सिंह, रवीश कुमार, पारस शर्मा सहित सैकड़ों रामभक्तों ने 1008 दीपक जलाकर भगवान श्रीराम का स्वागत किया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें: रघुनंदन के अभिनंदन में डूबा पूरा मशरक,कई स्थानों पर निकला जुलूस
श्री रामजनकी मंदिर के नव निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन
बिहार में केके पाठक के आदेश को क्यों किया गया नजरअंदाज?
पानापुर की खबरें : रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन पूरा प्रखंड हुआ राममय
सीवान की खबरें : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह पर प्रशासन रहा चौकस
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान से निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
मधेपुरा पुलिस ने किया मिट्ठू हत्या कांड मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
‘यही समय है सही समय है, अगले 1000 सालों की नींव अभी रखी जाएगी’-पीएम मोदी