कार से भैंस चोरी करने आये चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ा
उल्टे पांव भागे चोर!मौके से दो भैंस बरामद।
उत्तर प्रदेश में अब चोर भी हुए हाईटेक!
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी के सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना अन्तर्गत कल रात्रि लगभग 11:30 बजे मवेशी चोर अब भैंस चोरी करने के लिए कारों का इस्तेमाल कर रहे हैं थाना क्षेत्र के ग्राम बिजवार बढई में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहाँ कार से भैंस चोरी करने के लिए पहुंचे मवेशी चोरों को ग्रामीणों ने पकडने का प्रयास किया मगर ग्रामीणों को देख सभी चोर वहां से भाग खड़े हुए और अपने नापाक इरादों मे कामयाब नहीं हो पाये।
ग्रामीणों का शोर सुनकर उल्टे पैर भागे मवेशी चोर
ग्रामीणों ने कुछ मवेशी चोरों को देखा, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. जैसे ही चोरों ने ग्रामीणों की शोर सुनी, वे वहां से उल्टे पैर भागे. चोरों में ग्रामीणों को देख ऐसा डर बैठा कि वे अपनी कार लेकर सरपट भागे ग्रामीणों ने मौके पर दो भैंस को देखा और डुमरियागंज पुलिस को सूचना दी पुलिस ने दोनों मवेशियों को गांव के ही दिनेश यादव के सुपुर्द कर दिया.
प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज रमेश यादव ने बताया कि त्रिलोकपुर व भवानी गंज पुलिस को सूचित कर दिया गया है ।
यह भी पढ़े
मैरवा के चननिया डीह मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ शुरू, धूमधाम से निकला कलश यात्रा
एकमा में अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को गोली मार, दो लाख नकदी लूटी