सिकंदर हत्या कांड में 14 नामजद सहित 10 अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी
कटेया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 6 को किया गिरफ्तार
सिकंदर का शव दरवाजे पर रखकर 3 घंटे तक हंगामा करते ग्रामीण
आसपास के गांव के दर्जनों गांवों के असामाजिक तत्वों ने घंटों बनाया था बखेड़ा
गोपालगंज से मुजहां गांव में सिकंदर का शव आने के बाद उमड़ी लोगों की भीड़ ।
कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव में आपसी रंजिश में हुई चाकू बाजी में मृत सिकंदर का शव रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे गांव पहुंचा । शव को देखने के लिए आस पास के गांव के सैकड़ो लोग पहुंच गए । परिजन सिकंदर के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी कर रहे थे । तभी अगल-बगल के गांव के कुछ असामाजिक तत्व वहां पहुंचकर उपद्रव मचा दिए । परिजनों को बरगला कर 3 घंटे तक शव को दरवाजे पर रोके रखा । और हंगामा करते रहे । हालांकि परिजन हंगामा के पक्ष में नहीं थे । पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी उपद्रवी मानने को तैयार नहीं थे । घटना की सूचना के बाद हथुआ डीएसपी आनंद मोहन गुप्ता व एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया । डीएसपी और एसडीएम के समझाने बुझाने के बाद दोपहर 2:00 बजे सिकंदर के शव का अंतिम संस्कार किया गया । सुबह के 11:00 तक गांव में पूरा मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। पुलिस छावनी में तब्दील मुजहां गांव में लोग दिखाई नहीं दे रहे थे । लेकिन ज्योंही सिकंदर का शव गांव में पहुंचा लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई । गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसको लेकर पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश राय, बीडीओ राहुल रंजन, सीओ तरुण रंजन, कटेया अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष संपूर्णानंद, मीरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल तैनात थे।मामला शांत ही चल रहा था। लेकिन कुछ ही देर बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचा दिया । जिसके बाद करीब 3 घंटे तक रुक रुक कर हंगामा होता रहा । बास के बने पचाठी को भी उपद्रवी तत्वों ने फेंक दिया। परिजनों के कहने के बाद फिर से बनाया गया । तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ। इस हत्याकांड के नामजद अभियुक्त रफीक अंसारी, शम्भू अंसारी, इन्ताज अंसारी, सलमान अंसारी एवं अजमुतुल्लाह खातून सहित छह को गिरफ्तार कर लिए । अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।