गोरेयाकोठी के जगदीशपुर टीका केंद्र पर ग्रामीणों ने काटा बवाल
कर्यपालक सहायक और चिकित्सक को जान बचा कर भागना पड़ा
श्रीनारद मीडिया, सुबाष शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ पर करोना टीका केंद्र बनाया गया था । शनिवार को अपने समय से कर्यपालक सहायकों ने एंट्री शुरु कर दिया। उसके बाद चिकित्सकों ने बारी बारी से ग्रामीणों का टीका लगाना शुरू कर दिया। कुछ घंटे तक टीकाकरण का कार्य सामान्य रूप से चलता रहा । इसी दौरान पीछे लगे ग्रामीण आपस में लाइन में लगने को लेकर बकझक शुरू कर दी। उसके बाद कुछ लोग एंट्री कर रहे कार्यपालक सहायक और चिकित्स से कहासुनी करने लगे। यह देख कर कार्यपालक सहायक व चिकित्सक परेशान हो गए । ग्रामीणों से परेशान होकर उन्होंने इसकी सूचना सम्बंधित पदाधिकारी को दी, लेकिन किसी ने इसकी सुधि नहीं ली तो अन्तः कार्यपालक सहायक कौशल कुमार ने चिकित्सकों की सलाह पर सेंटर को बंद कर अंदर ही बैठ गए और आगे की आदेश का इंतजार कर रहे थे। आपको बता दे कि सुबह से 11 बजे से 1 बजे तक मात्र 60 लोगो को ही वैक्सीन दिया गया था। दो तीन बार इस तरह हंगामा होने पर इस घटना की जानकारी देने के बाद किसी के सुधि नही लेने पर कार्यपालक सहायक जान बचाते हुए कौशल कुमार अपने साथियों को लेकर अंत मे भाग निकले।
ग्रामीण चिकित्सको से तू तू में में पर उतर गए थे। मौके पर स्थानीय समाजसेवी रंजन साह ने लोगो को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन हर कोशिश बेकार साबित हुई।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : पुत्र के आवेदन पर मां के डूबकर मरने के मामले में यूडी कांड दर्ज
मेड़ बाँधने के दौरान युवक के पैर फिसलने से गढा में गिरने से डुबने से हो गयी मौत
छापामारी में साढ़े 14 लाख कैश व तीन किलो से अधिक चांदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार.
शहाबुद्दीन के बेटे ओबामा से मिलने मुंबई से सीवान पहुंचे अबू आजमी.
सांप के काटने से इकसठ वर्षीय महिला की मौत