सिधवलिया के बुचेयां में  छठ घाट पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिधवलिया के बुचेयां में  छठ घाट पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजु, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज  जिले के सिधवलिया खण्ड मुख्यालय स्थित बुचेयाँ मौजे गाँव मे छठ घाट पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फुट उठा एवं ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि यदि जलजमावसे मुक्ति अविलंब नही हुआ तो हम प्रखण्ड कार्यालय घेरने के लिए बाध्य होंगे।

बताते चलें कि बुचेयाँ मौजे गाँव स्थित अमीन साहेब के टोले के पुरब स्थित छठ घाट पर जलजमाव होने के कारण छठव्रतियों एवं ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है।

 

इस छठ घाट के पास लगभग चार सौ ग्रामीण छठ पर्व के दिन जाते हैं।बुचेयाँ गाँव के हृदया सिंह के घर से लेकर अमित पाठक के घर तक के सभी लोग इस छठ घाट पर आकर अपनी आस्था में मग्न रहते है। इस छठ घाट के इर्द गिर्द ठेहुने भर पानी लगा हुआ है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दिया गया मगर किसी के भी कान पर जूँ नही रेंगी।

थककर युवाओं ने पानी पम्प सेट से निकालना आरम्भ किया है फिर भी उनका आक्रोश चरम पर होने के कारण ग्रामीणों में रामाधार पांडेय,छठु सिंह, नवनीत पांडेय,दीपू सिंह, रजनीश सिंह, शशिसिंह,बादल,सुरेश,रजन कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि यदि अविलंब जलजमाव से निजात नही मिला तो हम प्रखण्ड कार्यालय घेरने के लिए वाध्य होंगे ।

 

यह भी पढ़े

सिवान के गुठनी में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को सिर में मारी गोली

Raghunathpur:प्रसिद्ध लोकगायक केशव ठाकुर की पत्नी सुनीता देवी ने कडसर पंचायत के वार्ड संख्या 10 से की नॉमिनेशन

सीवान में बनी भोजपुरी फिल्म तोता मैना की क्षेत्र में खूब हो रही सराहना

पचरूखी प्रखंड में किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किस प्रत्‍याशी को कितना मिला वोट, पढ़े खबर

Leave a Reply

error: Content is protected !!