हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रख ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रख ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया

भाई के आवेदन पर आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली पंचायत में बुधवार को पीटपीट कर एक महादलित को मौत के घाट उतार देने की घटना हुई थी।जिसमे मृतक रामप्रवेश राम 55 वर्ष पिता स्व.बाबूलाल राम की हत्या पनियाडिह पड़ौली गांव में निर्मम तरीके से पीटपीट कर घायल कर दिया गया था।जिसमे इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई थी।हत्या के संबंध में मृतक के भाई राम अवधेश राम रतन पड़ौली तिवारी टोला ने थाने में आवेदन देकर आठ लोगों के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज कराया है।जिसमे नीतीश कुमार सिंह उर्फ पुलिस,मलिंद्र सिंह उर्फ तूफानी,राजू साह, जयराम सिंह,अमित महतो,कल्याण सिंह,चन्द्रशेखर कुमार सिंह व मोहित कुमार सिंह पर रॉड, हाकी से पीटपीट कर हत्या करने का आरोप लगया है।वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी पूर्व मुखिया वीरचन्द पटेल का पुत्र जयराम सिंह, मलिंद्र कुमार व कल्याण सिंह को गिरफ्तार किया है।

हत्या के आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन
हत्या का आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन कर तीन घण्टों तक सड़क को बाधित किया।सड़क बंद होने की सूचना पर सीओ युगेश दास,थानाध्यक्ष पंकज कुमार,एएसआई शशिभूषण कुमार ने पुलिस बल के साथ पनियाडिह बाजार पर पहुच आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क को चालू कराया।प्रदर्शन में शामिल आजाद समाज पार्टी(क) के नेता एजाज अहमद सिद्दीकी ने कहा पुलिस सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें।तथा सरकार पीड़ित परिवार के आश्रित को 25 लाख रुपया का आर्थिक मुआवजा दे तथा सरकार के घोषणा के अनुसार अनुसूचित जाति परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी की व्यवस्था जल्द से जल्द प्रशासन से करनें की मांग की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।तथा पांच आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!