Breaking

सड़क मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍यंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):

करोड़ों की लागत से बनी सड़क साल भर भी न चले तो इसी बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचार व अनियमितता कहां तक पहुंच चुकी है।गड़खा प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव के लोगों को एक साल पहले खुशी का ठिकाना नहीं था जब वर्षो से टूटी व जर्जर हालत में चल रही कोठियां मीरपुर जुअरा सड़क बनकर तैयार हो गए।लेकिन साल भर के भीतर ही सड़क कई जगहों पर टूट गई है।

एक तरफ जहां सरकार सड़को को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है और मंत्री,सांसद,विधायक सड़को का जाल बिछाने का वादा कर रहे है तो वही यह सड़क सभी को मुंह चिढ़ा रही है।मीरपुर जुअरा पंचायत के वार्ड संख्या 12 व 13 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मीरपुर जुअरा से कोठियां गड़खा जाने वाली इस सड़क में कई जगहों पर 50 से सौ फीट तक सड़क धंस गई है।

इस बात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया।स्थानीय ग्रामीण वार्ड सदस्य भोला राय,जितेंद्र राय,विजय राय,लोचन राय,महावीर राय,लालबाबू राय,धर्मनाथ राय,सीताबलाल,संतोष कुमार,विनय कुमार,चंदन कुमार, गोलू,गुलशन आदि ने बताया कि इस सड़क से हमलोग प्रखंड मुख्यालय और एन एच 19 पर जाते है।ग्रामीणों ने कहा कि जिस समय सड़क बन रहा था उस समय भी हम ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया किस्म के सामग्री के इस्तेमाल होने को लेकर काम को रोक रहा था लेकिन फिर भी ठेकेदार ने जबरन काम करके सड़क बना दिया।अब यह सड़क कई जगहों पर टूट गई है।

इससे इस जगह पर आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं बरसात में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे है।स्थानीय लोगों ने डीएम से सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा बरती गई अनियमितता के खिलाफ आवेदन देने की बात कही।

वही ग्रामीण कार्य विभाग अभियंता मोहम्मद जान अंसारी से पूछे जाने पर बताया की सड़क को शीघ्र ही मरम्मत कराया जाएगा सड़क मेंटेनेंस की अवधि पांच साल की है संवेदक को बोला गया है। इस बाबत संवेदक नरसिंग सिंह से बात करने पर कहा कि एक सप्ताह के अंदर सड़क की मरम्मत करवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

शादी के नाम पर राजस्थान भेजी जा रही है लड़कियां

भाकपा माले का जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन  

 आजादी मिले 75 वर्ष बीत गये , पगडंडी के सहारे चल रहे है हजारों ग्रामीणों

स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख नगद समेत साढ़े सात लाख की लूट

विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में सनातन संस्कृति पर हुई चर्चा

Leave a Reply

error: Content is protected !!