मतदाता सूचि में वार्ड बदलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, मृतुन्जय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार )
भेलदी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के अजब गजब मामला सामने आया है कि मदारपुर पंचायत के सचिव पर वाई नम्बर 9 की जनता ने गंभीर आरोप लगाया है कि सोची समझी साजिश के तरह मतदाताओं को एक वार्ड से दुसरे वार्ड मे भेज दिया गया है जिससे मतदान प्रभावित हो ! लोगों का कहना है कि इस पंचायत के दो समिति सदस्य हैं जो एक से आठ तक दुसरी नौव से1 5तक है! बुथ115समिति सदस्य 9 में पड़ता हैं ! लोगों को दुसरी बुथ पर जाने के लिए4 से5 किलोमीटर दूर तय करने पड़ेगा। जब बीएलओ से पुछा गया तो सभी आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि मेरी कोई भी गलती नहीं है. सचिव के द्वारा सोची समझी साजिश है! सचिव ने भी सभी आरोप को बेबुनियाद बताया ! जनता दोनों अधिकारी के बीच फस गई है। लोगों का कहना है कि जल्दी इस मतदान सूचि में सुधार नही हुआ तो जनता आंदोलन करने पर विवश हो जा सकती हैं.
यह भी पढ़े
सीवान के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी
मैट्रिक परीक्षा में विकास, सीतांशी, हरिओम, रोज़ी, दीपू ने बेहतर अंक लाकर नाम किया रौशन
मुस्लिम बच्चियों ने भी दिखाया अपने इल्म का जलवा
सीवान में मजदूर की बेटी पुष्पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी
हन्नी ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर किया नाम रौशन
ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा