भीषण गर्मी में नल के जल योजना से ग्रामीण वंचित
श्रीनारद मीडिया‚ नित्यानंद कुमार‚ दरियापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के विश्वम्भरपुर पँचायत के वार्ड दस में नल जल योजना करीब एक साल से ठप्प पड़ा हुआ है यह वार्ड बहुत बड़ी है जिस वजह से इस वार्ड के दूसरे पार्ट में वार्ड नंबर 7 से नल जल योजना पहुंचायी गई ।
वह भी आठ माह से बिल्कुल बंद पड़ी हुई है मोटर कई दफे जल गई जिसे बनाकर नल जल चलाया गया लेकिन दो चार दिन चली पुनः जल गई ।
और करीब 8 माह से खराब अवस्था मे ज्यो की त्यों पड़ी हुई है इस तरह वार्ड 7 और 10 के लोग नल जल योजना के लाभ से बिल्कुल बंचित हो गए है वही वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य अशोक शर्मा ने बताया कि मुझे प्रभार नही मिला है।
इस परिस्थिति में क्या कर सकता हूँ जबकि वार्ड 10 को वार्ड 9 से जोड़कर नल जल की शुरू की जा सकती है पँचायत के अन्य वार्ड में भी नल का जल नही मिल रहा है क्योंकि समरसेबल जल गया है।
जलने के बाद बनने की प्रक्रिया को सुचारू नही किया गया है जिस वजह से जलने के बनाने के दिशा में कोई ठोस कदम उठाने में बिलम्ब होता है।
यह भी पढ़े
40 साल पहले ब्लैक एंड वाइट से कलर हुआ था दूरदर्शन,कैसे?
क्या भारत के भाषा-विवाद के केंद्र में अंग्रेजी के वर्चस्व का प्रश्न है?
पानापुर की खबरें : बांसवारी में लगी आग , बड़ा हादसा टला