सूर्पयमंदिर कोठेया नराव को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने के लिए ग्रामीणों ने की चर्चा

सूर्पयमंदिर कोठेया नराव को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने के लिए ग्रामीणों ने की चर्चा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सारण जिले का धरोहर है कोठेया नराव का सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)


उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्यमंदिर को पर्यटन स्थल के रूप मे प्रसिद्धि दिलाने के लिए कोठिया-नरांव के आधा दर्जन पंचायतो के लाखो लोग ललाईत है।इस संदर्भ मे 2016 से ही आवाज बुलंद हो रही है।गडखा प्रखंड के कोठिया-नरांव सारण स्थित सूर्यमंदिर प्रांगन मे हुई बैठक मे सूर्यमंदिर सेवा समिति, सूर्यमंदिर प्रवंधन समिति व कोठिया,नराॅव, धनौडा,मदनपुर,नराॅव टोला आदि गावो के मंदिर सौन्दर्यीकरण व विकास टीम ने हुई।

बैठक मे पुनः सूर्यमंदिर को पर्यटन स्थल जैसे विकसित करने का निर्णय लिया।बैठक मे उपस्थित सदस्यो ने एक स्वर से इस मंदिर के ऐतिहासिक विन्दुओ को संग्रहित कर जन-जन तक पहुॅचाने का निर्णय लिया और मंदिर का प्रचार प्रसार करने हेतु छपरा-पटना मुख्य सडक मार्ग के डिवाईडर पर मुसेपुर बस स्टैण्ड के पास बडा बोर्ड लगाने का निर्णय लिया।

इसके अतिरिक्त अन्य विकास कार्यो पर चर्चा की गई।बैठक मे सरकारी स्तर पर विकास कार्यो का राह देखने के बजाय जन सहयोग लेकर विकास कार्य को तेज करने पर बल दिया गया।सूर्यमंदिर सह राम जानकी मंदिर के पूजारी श्री श्री 108 राजेमश्वर दास उर्फ बामन बाबा ने कहा की भंडारी बाबा की कृपा से मंदिर के कई एकड परिसर मे फैले व्यापक क्षेत्र की चहार दिवारी किए बिना पेड-पौधे और बागवानी की सुरक्षा संभव नही है।

इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।वही कुन्दन कुमार सिह ने अयोध्या से लेकर राॅची तक अलग अलग मठो मे लगे सूर्यमंदिर से जुडे दिवंगत तपश्वी संतो के प्रतिमाओ का जिक्र करते हुए सूर्यमंदिर के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज का अयोध्या मे भी पत्थर की मूर्ति लगाने पर बल दिया।

वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे विन्देश्वर सिह ने ने सूर्यमंदिर के छः पाॅच एकड के करीब भूदाता श्री श्री 108 श्री श्लोक दास जी महाराज के प्रतिमा को भी मंदिर परिसर मे लगाने की बात कही।

इसके अतिरिक्त अन्य उपस्थित गणमान्य सदस्यो मे सामिल फूलकान्त तिवारी,श्रीनिवास सिह,राघवेंद्र सिंह उर्फ बबलु सिह,राम विनोद उपाध्याय,शशिभूषण ओझा, राजकुमार सिह, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह,, हेमन्त कुमार सिह,राजेश कुमार तिवारी,अमरजीत कुमार सिह उर्फ लड्डु सिह,सत्येन्द्र माझी , परमा राम,राधेश्याम सिंह,पंकज कुमार सिंह, पवन कुमार सिह आदि ने अपने विचार रखे और सूर्यमंदिर सौन्दर्यीकरण कार्य की समीक्षा की।

यह भी पढ़े

लोकतंत्र को जिन्दा रखने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है : रजनीश कु.सिंह

मध्य प्रदेश में भी हुआ था ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड’.

अंग्रेजों के सामने झुकी नहीं वीरांगना मैना कुमारी.

जिनके बलिदान पर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस.

एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर हो सकती है महामारी,कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!