बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का फुटा ग्रामीणों, बड़ी संख्या में महिला पुरूष ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन का किया उद्घाटन करते।

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

बिजली विभाग की तानाशाही, मनमानी और विद्युत आपूर्ति के समस्याओं को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा। जहां बड़ी संख्या में बेलागंज पावर सब स्टेशन पहुंचे थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन का घेराव कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग और स्थानीय बिजली विभाग के कनीय अभियंता और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पावर सब स्टेशन का घेराव और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि बालापुर गांव में लंबे समय से बिजली की समस्या बनी हुई है। जर्जर तार में शॉर्ट सर्किट होने से घरेलू उपकरण जल जाता है। सड़क और गलियों में लटक रहे जर्जर तार से कभी भी जान माल का खतरा बना रहता है। साथ ही कम लोड के ट्रांसफार्मर होने के कारण हमें लो वोल्टेज को समस्या बनी रहती है। स्थानीय कनीय अभियंता सहित विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार जानकारी और लिखित आवेदन देने के बाबजूद कोई कार्रवाई या पहल नहीं किया जा रहा है।

ग्रामीण उमेश प्रसाद करण ने बताया कि समस्या की जानकारी देने के बाद भी समाधान को लेकर विभाग के अधिकारी गांव में पहुंचे या न पहुंचे। मगर महीने में कम से कम तीन बार छापेमारी करने जरूर पहुंच जाते हैं। बिजली विभाग के इस अफसरशाह रवैया से ग्रामीणों में भय के साथ साथ आक्रोश का माहौल है। साथ में कभी कोई बड़ी हादसा का भी दहशत ग्रामीणों के बीच बना रहता है। इधर घेराव का नेतृत्व कर रहे वहीं भाकपा माले के युवा नेता मो. शेरजहां ने बताया कि बेलागंज कनीय अभियंता के रवैया के खिलाफ उपभोक्ताओं में काफी रोष है।

समस्या के समाधान के बजाय जेई साहब का ध्यान सिर्फ छापेमारी कर अवैध उगाही में लगा रहता है। अभी शहरी क्षेत्र में दस प्रतिशत भी स्मार्ट मीटर नही लगा है और ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर को लेकर भी काफी शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

घेराव में मो. दानिश, मो. शहरुद्दीन, राजकुमार पासवान, बृजमोहन ठाकुर, मो. ताजीम, जुनैद आलम, ज्ञानी देवी, मीना देवी, मो. साबिर, मोसाफिर पासवान, नाथूराम पासवान, मो. मोजम्मिल, बानो खातून, मो. ताज सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!