मशरक में घोघाड़ी नदी पर बेकार पड़े पुल के उपर सड़क नहीं बनानें से ग्रामीण ने जताया विरोध
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थावे रेलखंड पर मशरक जंक्शन के पास चरिहारा गांव में छोटी लाइन के बड़ी लाइन में परिवर्तित होने के बाद बेकार बनें पुल पर आवागमन के लिए सड़क पुल नहीं बनानें से ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। रेलवे प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोगों को भरोसा दिया था कि कुछ महीनों के अंदर सड़क पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे। परंतु उनके द्वारा अभी तक पुल बनवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा कि करीब 20 गाँव के लोगों को आने-जाने जाने के लिए पुल निर्माण की मांग को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई गई है।
लेकिन अभी तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। वही आर्मी कैंटीन संचालक रंजन सिंह ने कहा कि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को कई बार इस पुल के नहीं होने से ग्रामीणों को होने वाली समस्या के बारे में अवगत करवाया है, लेकिन वह भी इस मांग को भूल चुके हैं।
ग्रामीण का कहना है कि अगर सरकार जल्द पुल के कार्य को शुरू नहीं करती है तो वो दिन दूर नहीं, जब लोग चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए प्रशासन और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जिम्मेदार होंगे। वही मौके पर मिथिलेश सिंह,, अशोक यादव अजनबी, संत सिंह,प्रवीन साह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पेलैगिक पक्षियों के बारे में महत्त्वपूर्ण तथ्य क्या हैं?
क्या भारत में लीची की खेती का विस्तार हो रहा है?
कोरोना टीकाकरण – सीमित समय के लिए “पहले आओ पहले पाओ” की तर्ज पर कराएं टीकाकरण:
परमहंस ज्ञानेश्वर महाराज बने षडदर्शन साधुसमाज के पुनः अध्यक्ष