नल जल में पानी नहीं आने से उग्र हुए ग्रामीण, किया प्रदर्शन श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज : पंचदेवरी प्रखंड के मझवलिया पंचायत के वार्ड सात के नल जल के संचालन पेटिका में ताला मारने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। वार्ड के लोगों ने मंगलवार को जमकर बवाल काटा। 15 दिनों से नल जल में पानी नहीं आने को लेकर ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जिसको लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों का आरोप था कि 15 दिनों से नल जल का पानी बंद है। जनप्रतिनिधि भी कुछ नहीं करते और ना ही प्रशासन के अधिकारी। इस मामले में वार्ड सदस्य प्रकाश पटेल ने बताया कि जिस जमीन में नल जल का निर्माण हुआ है। वह एक निजी व्यक्ति की जमीन है। उन्हीं के द्वारा नल जल के संचालन पेटिका में ताला जड़ दिया गया है। जिसको लेकर 15 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। इस संबंध में पंचदेवरी बीडीओ को भी आवेदन दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जाएगी। जिसके जमीन में नल जल का निर्माण हुआ है। उसके द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है जो बिल्कुल गलत है। विभाग के तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं है की मुआवजा की राशि दी जाए। पानी अगर शुरू नहीं होगा तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में प्रजीत साह, मुखनी मांझी, सोनू श्रीवास्तव, गणेश शर्मा, विटई साह, धनंजय साह, इंसरावती देवी, लछी देवी, विजय साह, विवेक कुमार, रोहीत रंजन, मुरारी लाल, मुन्ना पेटल आदि थे।