गली नली निर्माण के विरूद्ध ग्रामीणों ने दिया बी डी ओ को आवेदन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हााट प्रखंड क्षेत्र के खेढ़ावा पंचायत के ग्राम सिपार के वार्ड संख्या 6 के ग्रामीणों ने बुधवार को
बी डी ओ के नाम आवेदन देकर गली नली निर्माण रोकवाने का आवेदन निर्माण कार्य बंद
कराने का गुहार लगाया है ।
ग्रामीणों ने अपने आवेदन के कहा है कि जिस टोला के नली निर्माण
पंचायत द्वारा कराया जा रहा है । वहां इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि नली की पानी का निकासी
होने का कोई रास्ता नहीं है ।
जिससे नली जाम होने के स्थिति में मुहल्ला के गंदगी फैल जाने
की संभावना है । ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि इस वार्ड के वार्ड सदस्य का निधन हो गया है ।
इस योंजना को ले कभी वार्ड सभा नहीं हुई ।
ग्रामीणों ने कहा है कि अगर नली निर्माण हो जाता है तो यह इस टोला के लिए वरदान नहीं अभिशाप हो जाएगा । आवेदन देने वालों में बिंदा प्रसाद , दीपक कुमार पाल , सुरजीत कुमार , रोहित कुमार सुरेश प्रसाद आदि शामिल है ।
मुखिया सरोज देवी ने बताया कि नाली जाम होने की समस्या नहीं हो सकती क्योंकि नाली के साथ साथ सोखता भी बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि गली नली सरकार की प्राथमिकता वाली
योजना है । इस लिए यह नली का निर्माण किया जाएगा ।
यह भी पढ़े
80 साल के बुजुर्ग ने फाइलेरिया को दी मात, अब गांव के लोगों में जगा रहे जागरूकता की अलख