रूद्र महायज्ञ एवं मूर्ती स्थापना को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर/ छपरा , सारण (बिहार )
छपरा । गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति धनौरा के प्रांगण में नवनिर्मित गरीबनाथ मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं रूद्र महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक समिति अध्यक्ष गंगासागर सिंह की अध्यक्षता में की जिसमें यज्ञ की सफलता एवं संचालन हेतु विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से ग्यारह जून को कलश स्थापन एवं जलभरी के साथ सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ बारह जून से अठारह जून तक होना तय किया गया।
यज्ञ के संचालन के लिए रांची से शयाम जी महराज एवं प्रवचन के लिए भानुशंकर जी महराज, आमी के रामचरितमानस कथा वाचक शिवबचन सिंह जी महाराज,रांची के साथ बक्सर का रामलीला टीम गरीबनाथ मंदिर पर होने वाले यज्ञ में सामिल होंगे।
कल सोमवार से धनौरा के साथ आसपास के कोठियां,नरांव, मदनपुर,मुसेपुर,जुअरा, डुमरी,बलुआं,कंसदियर, मौजमपुर,चैनपुरवां मुख्य गांवों में घुमकर प्रचार प्रसार के साथ चंदा इकट्ठा किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से पवन सिंह, लक्ष्मन सिंह, नरेन्द्र देव सिंह उर्फ गोपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह,गजेन्द्र सिंह,रिनटु सिंह,मनोज सिंह,शिक्षक राकेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह,बालजीत सिंह, जयप्रकाश सिंह,जितेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह,अशोक कुमार सिंह,धनुषधर कुमार, राहुल कुमार सिंह सामिल हुए।
यह भी पढ़े
गिड़गिड़ाती रही नाबालिक पर नहीं माने दरिंदे.
सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ आजीवन लडनेवाले समाजोद्धार संघ के अध्यक्ष चन्द्रभूषण गिरि नही रहे
जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
बिहार से जुड़ा मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक भरी कार रखने वाले का तार
नौ साल बाद जदयू के हुए उपेंद्र कुशवाहा,कैसे?
बिहार में जमुई के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश.
पांच साल की बच्ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार
बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली