एमआर से हथियार के बल पर बाइक और रूपया लूट कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कर घर लौट रहे एक एम आर से अपराधियो ने दिन दहाड़े हथियार के बल पर बाइक व बैग में रखें रुपया लुट लिया। पीड़ित व्यक्ति रसूलपुर पंचायत के गोसाखाप गांव के विष्णुदेव गिरी के पुत्र आनंद कुमार गिरी बताया जाता है।
बताया जाता है कि फिल्ड से काम कर एमआर घर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी कुछ दूर से ही इनका पीछा करते आ रहे थे।लेकिन इनको आभास नही हुआ।पकड़ी डीह महमद गांव में जैसे प्रवेश किया सुन सान जगह देख अपराधी अचानक आगे आकर गाड़ी रोक दिया,एक ब्यक्ति कनपट्टी पर बंदूक भिड़ा दिया दूसरा गाड़ी के चाभी व बैग छीनकर भागने लगे,कुछ देर बाद पीड़ित ब्यक्ति ने शोर मचाया,इनके शोर को सुन आस पास के लोग चारो तरफ से बीच बचाव को दौरे,दो अपराधी भागने में सफल हुआ,जबकि तीसरा बाइक लेकर भाग रहे अपराधी ग्रामीणों को आते देख बाइक छोड़ चवर के रास्ते भागने लगा।
ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधियो को धर दबोचा और जमकर पिटाई किया। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने दल बल के साथ मौके पर पहुँच मामले की तहकीकात किया तथा अपराधियो को हिरासत में लेकर स्थानीय समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपच्चार कराया ।पुलिस अपराधियो से पूछ ताछ में जुटी है इनके सभी सुरागों को खंगालने में लगी हुई है। पीड़ित ब्यक्ति आनंद कुमार गिरी ने बताया कि अपराधी बन्दूक के बल पर बैग जिसमे 36 हजार रुपया था व बाइक लूटकर भागने लगे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: नुकड़ नाटक के माध्यम से रवि फसल के लिए किसानों को किया गया जागरूक
सिधवलिया की खबरें : बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज