ग्रामीणों ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी के पटेल नगर में रोशन सिंह ,राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्लाह खान को श्रद्धांजलि दी, उनके अमर बलिदानों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किया। साथ ही, दीप जलाकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह पटेलने कहा कि आज का नया जनरेशन महापुरुष के जीवन परिचय से काफी दूर है। खासकर आज कल स्कूलों में इनके बारे मे कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। सरकार को इस विषय पर सोचना चाहिए। विदित हो कि आज के ही दिन 19 दिसंबर 1927 को तीन क्रांतिकारियों को फांसी पर लटकाया गया था।
शहीद राम प्रसाद बिस्मिल,अश्फाक उल्लाह खान और ठाकुर रोशन सिंह उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में से हैं, जिन्होंने देश की खातिर सब कुछ न्यौछावर कर खुशी-खुशी फांसी के फंदे चूम लिया। ब्रिटिश हूकुमत से देश को आजाद कराने की खातिर कई महान स्वतंत्रता सेनानियों ने खुशी-खुशी अपने प्राणों का बलिदान दिया है।
आज के ही दिन इन क्रांतिकारियों को फांसी पर लटकाया गया था। यही वजह है कि देश में 19 दिसंबर को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों मे श्वेता कुमारी,शुभम कुमार, छोटी,रेणु कुमारी, मुन्ना सिंह, जुगनू, राहुल राज,रश्मि कुमारी ,आकांक्षा आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
छात्रा सरेराह मांगती रही जान की भीख, चाकू से वार करता रहा मनचला.
उद्घाटन मैच में देवरिया ने सीवान को 182 रनों से पराजित, किया सेमीफाइनल में प्रवेश
विवेक शुक्ला को दूरसंचार मंत्रालय ने सलाहकार समिति का सदस्य बनाया
क्या भूल जाने के अधिकार की अंतर्राष्ट्रीय कानूनी अवधारणा भारत में विकसित हो रही है?
जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों को गाली दी, फिर की क्षमा याचना.