श्मशान के भूमि बन रहे कचरा प्रबंधन इकाई के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सीओ को आवेदन देकर निर्माण पर रोक लगाने की मांग की
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सराय पडौली पंचायत के पनियाडीह गांव में श्मशान घाट के भूमि पर बन रहे कचरा प्रबंधन इकाई के खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया एवं अंचल कार्यालय पहुंच सीओ रंधीर कुमार को आवेदन दे कर रोक लगाने की मांग की।
ग्रामीणों द्वारा सीओ को दिए गए आवेदन में बताया है की जिस भूमि पर कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण कराया जा रहा है।वह भूमि श्मशान की है। जहां पूरे पंचायत के लोग अपने स्वजनों के देहांत के बाद दाह संस्कार कई पीढ़ियों से हो रहा है और आज भी हो रहा है।सभी ग्रामीणों का श्मशान घाट से आस्था जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब इस भूमि पर पीढ़ी दर पीढ़ी से श्मशान घाट अवस्थित है ।
इस स्थिति में प्रशासन कैसे कचरा प्रबंधन इकाई निर्माण का आदेश दे दिया । ग्रामीणों ने बताया कि कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण हर हालत में बस्ती से दूर होना चाहिए लेकिन प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों ने इस बात का ख्याल किए बिना श्मशान की भूमि पर निर्माण शुरू कर दिया है ।जो भावना के साथ एक साजिश है । सीओ को आवेदन देने वालो में अनिरुद्ध प्रसाद,अवधेश सिंह,शंभू सिंह,पंकज सिंह, बीडीसी सदस्य हंसराज कुमार सिंह,अजीत कुमार सिंह,बिपिन सिंह,मोहन कुमार,सरपंच जानकदेव यादव आदि शामिल थे।
इस संबंध में सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में संवेदक से तत्काल काम को बंद करने तथा राजस्व कर्मचारी को भूमि की जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है ।
यह भी पढ़े
‘ललन सिंह JDU अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे, ना BJP में जाएंगे’
मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
एक वर्ष में लगभग 16 हजार लोगों की हुई कैंसर स्क्रीनिंग
सिधवलिया की खबरें : इंडियन ऑयल के द्वारा ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजित
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला एशिया फेम सोनपुर मेला स्मृति चिन्ह पुरस्कार