सड़क मरम्मती व नाले के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की लकड़ी खुर्द पंचायत के लकड़ी गांव के वर्षों से जलजमाव का दंश झेल रहे लोगों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा। वर्षों से बदहाली की शिकार यह सड़क लकड़ी खुर्द से लकड़ी दरगाह को जाती है। लकड़ी दरगाह से धतीवना होते हुए थावे जाने वाली इस सड़क पर जलजमाव का साम्राज्य है। विदित हो कि लकड़ी के वार्ड नंबर-चार के वीरेंद्र तिवारी और नंद किशोर के घर के बीच में लगभग 100 मीटर की दूरी तक के सड़क पर क ई सालों से बरसात में जलजमाव हो जता है। लेकिन इससे निजात दिलाने के लिए कोई न तो जनप्रतिनिधि ने रुचि दिखायी है और न शासन – प्रशासन को ही इस समस्या से कोई लेनादेना है। नतीजतन, ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मती एवं नाले के निर्माण के लिए मांग उठाते हुए प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र तिवारी, श्रीराम जी प्रसाद, वीरेंद्र तिवारी,रंजन तिवारी, अमित तिवारी,विवेक तिवारी, श्रीकांत जी तिवारी, रंजीत शर्मा,जयराम शर्मा, निगम शर्मा, हीरालाल शर्मा सहित अन्य ग्रमीण शामिल थे।
यह भी पढ़े
नैनो तरल यूरिया का किया गया प्रयोग
क्या कोई ठगी की राशि जमा करने के लिए आपके बैंक खाते का उपयोग करना चाहता है?