हुलेसरा गांव में सड़क पर जल जमाव के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के हुलेसरा गांव के ग्रामीणों ने गांव से होकर गुजरने वाली सड़क निर्माण नही होने तथा जल जमाव से आक्रोषित ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर प्रदर्शन किया एवं सरकार तथा जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नारे बाजी की । मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया बता दे कि
हुलेसरा गांव के ग्रामीण वर्षो से एक अच्छी सड़क के लिए तरस रहे है । सड़क की स्थिति बद से बदतर होने नाराज ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया । दो प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला यह सड़क विमल चौक, दिलशादपुर हुलेसरा, जुनेदपुर ,सरेया होते बसंतपुर को जाने वाली लगभग 10 किलोमीटर की सड़क बेहद जर्जर एवं गड्ढों भरा है । ग्रामीण विनय शंकर सिन्हा ने बताया कि देश की आजादी से लेकर आज तक इस सड़क का पक्की करण नहीं हो पाया । जब जब चुनाव आता है । नेताओ द्वारा इस सड़क को बनवाने का आश्वासन मिलता रहा है लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण नही हो सका ।
उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना के तहत चयन हुआ । 11 जून 2020 को पूर्व विधायक हेम नारायण साह द्वारा मात्र 1300 मीटर सड़क के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नही किया गया । जिसके कारण सड़क पर बड़े बड़े गढे हो है तथा सड़क जल जमाव एवं कीचड़ में तब्दील हो गया । उन्होंने बताया कि इस सड़क के किनारे लगभग 15 हजार की आबादी वास करती है । सड़क पर जल जमाव एवं कीचड़ के मरीजो को अस्पताल तक पहुचने तथा छात्र छात्राओं को विद्यालयों एवं कालेजो तक आने जाने में भारी कठिनाई होने की बात बताई । प्रदर्शन करने वालो में इंद्रा कांत मिश्रा , विनय शंकर सिन्हा , प्रदुमन कुमार , करूना कांत , शुभम पांडे, विशाल कुमार ,शिवांकर मिश्रा , शुभम श्रीवास्तव , अमित शर्मा ,अमन तिवारी आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
सारण पुलिस सजग और तत्पर, विगत सप्ताह में की 259 गिरफ्तारियां
डीएम एसपी के नेतृत्व में देर रात से सुबह तक चला सघन अभियान, 40 ट्रकों के साथ अवैध बालू जब्त,
World Cleanup Day:सफाई सभ्यता का अंग है,कैसे?
सितंबर के आखिरी रविवार को क्यों मनाया जाता है विश्व मूक बधिर दिवस?
बड़हरिया की आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका ने दी आंदोलन की चेतावनी
रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व बड़हरिया में निकलेगी शौर्य और रामजी की रथ यात्रा