चंदा और श्रमदान से ग्रामीणों ने नहर सड़क पर लगाया सुरक्षा संकेत
दो दिन पहले ही स्क्रारपियो पलटने से 5 की हुई है मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
जब दर्जनों बार शिकायत करने के बाद भी सांसद, विधायक या प्रशासन ने सुधी नहीं लिया तो ग्रामीणों ने अपनी मदद से स्वयं करने का निर्णय लिया। इस कार्य के नेतृत्व करने के लिए कुछ ग्रामीण आगे बढ़े तो बाकी उनके साथ हो लिए। चंदे से धन जुटाकर और खुद का श्रम जोड़कर ग्रामीणों ने मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया नहर पर क्षतिग्रस्त सड़क पर सुरक्षा संकेत लगा लोगों को सुरक्षित चलने लायक बना दिया है।
आपकों बता दें कि बीते दिनों पहले ही कर्ण कुदरिया नहर में स्क्रारपियो पलटी मारने से पानी में दम घूटने से 5 शख्स की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि नहर की मरम्मत कार्य नहीं होने की वजह से सड़क का कुछ हिस्सा टूटकर नहर में बह गया है जहा बड़ा गढ़ा हो गया हैं जिससे लगातार सड़क दुघर्टना होती रहती है और जान माल की क्षति होती रहतीं हैं।
नहर पर गुजर रही सड़क की दशा सुधारने हेतु ग्रामीणों ने कई बार सांसद , विधायक और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन न तो प्रशासन ने सुनी और न ही जनप्रतिनिधियों ने। लाचार ग्रामीणों ने प्रशासनिक मदद का भरोसा छोड़ आपस में चंदा इकट्ठा कर किनारे बास बल्ला लगाकर उस पर सुरक्षा संकेत लगाया।
ग्रामीणों की इस पहल की हर ओर प्रशंसा हो रही है तो वहीं लोग जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासन को कोस रहे हैं। श्रमदान का नेतृत्व क्षेत्र के पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,प्रशांत सिंह, सुशील सिंह, प्रदीप सिंह,अशोक कुमार, अब्बास सर आदि युवाओं ने किया।
यह भी पढ़े
मशरक में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार हुआ घायल
प्राथमिक विद्यालय के 160 शिक्षक सोनपुर डायट में लेंगे छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
मशरक नगर राजद की बैठक में वार्ड अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ चुनाव
मशरक में जदयू का ग्राम संसद कार्यक्रम आयोजित, नगर पंचायत अध्यक्ष का हुआ चुनाव
नील नायक पंडित राजकुमार शुक्ल को नमन!
अंतरिक्ष में भारत ने इतिहास रच दिया है,कैसे?
अंग्रेजो द्वारा जेल में नीरा आर्य पर हुई अमानवीय कृत,कैसे?
चंद्रयान-3 मिशन के दो लक्ष्य पूरे,वैज्ञानिक प्रयोग में जुटे लैंडर और रोवर
बेकाबू होकर नहर में जा गिरी स्कॉर्पियो, हादसे में 5 लोगों की मौत