गोरेयाकोठी में ग्रामीणों ने सड़ा चावल लेने से किया इनकार
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकानों के माध्यम से माह मई का खाद्यान्न का वितरण हो रहा है। पीडीएस दुकानों के माध्यम से सड़ा हुआ चावल गरीबों को खाने के लिए दिया जा रहा है। पीडीएस दुकानों से ऐसा चावल लेने से उपभोक्ता इंकार कर रहे हैं। इसके कारण पीडीएस दुकानदारों की जान सांसत में पड़ी हुई है। सड़े चावल से बदबू भी आ रही है।
बुधवार को गोरेयाकोठी प्रखंड के हरपुर पंचायत में ऐसा मामला सामने आया कि पीडीएस दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को सड़ा हुआ चावल दिया जा रहा था। ऐसा चावल लेने से लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंकार करते हुए विरोध जताया। इसके बाद मामले की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और एसएफसी के एजीएम को दी। लोगों ने कहा कि सरकार ने मई माह में फ्री में अनाज दे रही है और जो अनाज हम लोगों को मिल रहा है वह सड़ा हुआ है। लोगों ने बताया कि ऐसे चावल खाकर हम लोग बीमार हो जाएंगे।एजीएम कुंदन कुमार का कहना है कि विभाग से जो चावल प्राप्त हो रहा है उसी को हमलोग पीडीएस दुकानों पर उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत ग्रामीणों से मिली है। इसके बाद इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाएगी।
.74 प्रतिशत उपभोक्ताओं के मिला है राशन
जिले में मई माह का राशन का वितरण चल रहा है। पीडीएस दुकानों के माध्यम से अभी तक 74% लोगों को ही राशन मिला है। सरकार ने 6 जून तक राशन वितरण का लक्ष्य रखा है। इसमें अभी 154 पीडीएस दुकानों को मई माह का राशन वितरण करने को नहीं मिला है। इससे साफ लग रहा है कि वितरण की तिथि में विस्तार भी हो सकता है।
विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में 465805 काडधारियों में से 344210 लोगों को ही राशन मिला है। मई माह में 1541 पीडीएस दुकानों को राशन वितरण करने को मिलना था लेकिन अभी तक 1387 लोगों को ही मिला है। इधर राशन वितरण में विलंब होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन राशन के लिए पीडीएस दुकानों का लोग चक्कर लगा रहे हैं। उसके बाद भी अभी तक 154 दुकानदारों को राशन नहीं मिला है।
प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों पर चावल आया है खराब :
यह मामला केवल हरपुर का नहीं है बल्कि गोरेयाकोठी प्रखंड के सभी पंचायतों के पीडीएस दुकानों में खराब, सड़ा चावल आया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा निशुल्क दो माह का राशन दिया जा रहा है। ऐसे में सबसे घटिया आनाज का वितरण हो रहा है। वहीं जानकारों की माने तो एफसीआई के अधिकारी व पीडीएस दुकानदार के मिली भगत से गोदाम में नीचे के सब सडा अनाज इस बार फ्री में बांटने के लिए जो आदेश आया है उसमें बांट दिये। सरकार को यह सभी चावल सड़ जाने को देखा दिये है। जो अच्छा चावल अनाज बचेगा उसे कलाबाजारियों के हाथ बेंच कर राशि आपस में बांट लेंगे।
घटिया राशन से उपभोक्ता परेशान :
हरपुर पंचायत के पड़ोसी पंचायत बिन्दवल पंचायत में पीडीएस दुकानों से मिले चावल घटिया होने की बात उपभोक्ता श्रीनारद मीडिया को बताये। उपभोक्ताओं ने कहा कि इस बार जो चावल आया है सबसे घटिया है। चावल में सफेद पत्थर फोड़ कर मिला दिया गया है। जिसे भोजन बनाने में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़े
ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर, आँटो चालक की मौके पर मौत
सीवान पुलिस पस्त,अपराधी मस्त : तबातोड़ अपराधी दे रहे हैं घटनाओं का अंजाम
बिहार में 8 जून के बाद खत्म हो सकता है लॉकडाउन
कहर रफ्तार का : शादी से लौट रहे भोजपुर के तीन दोस्तों की अरवल जिले में सड़क दुर्घटना में गई जान
बिहार में अमीनों की नौकरी पर खतरा, ट्रेनिंग में 10 से कम नंबर लाने वाले हटाए जाएंगे
जान से ज्यादा कीमती हो गया आम, तोड़ने पर चलायी गोली
शराबखोरी का अड्डा बने डीटीओ ऑफिस से एएसपी ने रंगे हाथ सात डाटा इंट्री ऑपरेटर को पकड़ा
Raghunathpur: अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल कर जिले का मान बढ़ाया
पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपा कर लाया जा रहा गांजा हुआ जब्त