घटिया निर्माण का आरोप लगा ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य तीन घंटे तक रोका
मुखिया के आश्वासन के बाद दुबारा कार्य शुरू ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के खरदेवा गांव में खलील मियां के घर से मखदूम मियां के बथान तक जानेवाली ग्रामीण सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया .
रामायण साह ,सुरेंद्र पंडित , इसराफिल मियां ,नंदलाल राम ,तुलसी ठाकुर आदि ग्रामीणों का आरोप था कि निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है वही सड़क की ढलाई मानकों के अनुरूप नही कराया जा रहा है .
ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पर स्थानीय मुखिया जलेश्वर मांझी पहुँचे एवं ग्रामीणों से बात की एवं सुव्यवस्थित एवं मानक के अनुसार कार्य कराने का आश्वासन दिया तब जाकर निर्माण कार्य दुबारा शुरू हो सका .ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने के कारण लगभग तीन घंटे तक काम बाधित था .
यह भी पढ़े
यूरिया के किलत से परेशान बीडीसी व किसानों ने कृषि विभाग के समक्ष किया प्रदर्शन
जलालपुर में अस्पताल के रोगियों को बाहर से दवा खरीदवाने को लेकर लोगो ने हंगामा किया