Breaking

बिजली के आँख मिचौली  से ग्रामीण परेशान

बिजली के आँख मिचौली  से ग्रामीण परेशान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखंड क्षेत्र  में बिजली विभाग के आँख मिचौली खेल से ग्रामीण परेशान है त्रस्त है।उमस गर्मी व बरसात में लोग अंधेरा में रहने को हो रहे है विवश।रात्रि में बिजली नही रहने से लोग मच्छर व गर्मी के कारण सो नही पा रहे है। एक तरफ सरकार मिट्टी तेल भी बंद कर दिया गया,लोगो के घर से लालटेन गायब हो गए,हल्की वर्षा आ जाय, हल्की हवा उठ जाय, घण्टो बिजली गुल हो जा रही है।जिससे लोग गर्मी व बरसात में अंधेरा में रहने को विवश हो जा रहे है।

बिजली आ भी रही है तो लो हाई होने से कोई कार्य भी नही हो रहा है।पीएससी में पब्लिक के लिए एक्सरे मसीन लगाया गया है,हड्डी से पीड़ित दर्जनों लोग अस्पताल एक्सरा कराने आ रहे है,बिजली लो आपूर्ति होने के कारण मशीन कार्य नही कर पा रहा है। जिससे मरीज निजी सेंटर से पैसा देकर एक्सरे कराने को मजबूर है।अमनौर भेल्दी पथ के बीच बलहा जामा मस्जिद के निकट दो माह पूर्व एक ट्रक ने दो बिजली के पोल में ठोकर मारकर तोड़ डाला,पोल उसी तरह तार पर लटका हुआ है।

गनीमत कहे कि तार कभर का है।कभी भी हल्की हवा के झोंके में पोल गिर सकता है लेकिन बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आज तक झूलता हुआ पोल हटाया नही गया।

ग्रामीणों में पूर्व जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार बैठा,पूर्व जिला पार्षद बिकर्मा मांझी युवा नेता पंकज यादव, मनीष विशाल,बीडीसी पिन्टू तिवारी,अर्जुन राम का कहना है कि जेई के पास फोन करने पर जेई फोन नही उठाते है। बिजली के आँख मिचौली खेल से ग्रामीणों में रोष है। काफी परेशान है।सभी के पास इनभटर तो नही है,बिजली रहते अंधेरे में रहने को विवश है।

यह भी पढ़े

केवीके द्वारा अनुसूचित जाति परियोजना के तहत 30 लोगो के बीच मुर्गी का चूजा का किया वितरण

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का सारण की धरती पर भव्य् स्वागत होगा : अल्ताफ

गंडक नदी से शराब तस्करी करते हुए 3 नाव जप्त, 120 कार्टून शराब

प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से शिक्षक नियोजन के विरोध में पटना चलने का कर रहा आहवान 

Leave a Reply

error: Content is protected !!