चरिहारा चैनपुर हंसाफीर चवर में जलजमाव से ग्रामीण परेशान, जांच-पड़ताल को पहुंचे सीओ और थानाध्यक्ष.
श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा,मशरक,सारण
मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा चैनपुर और हंसाफीर गांव के मध्य स्थित चवर में विगत कई वर्षों से जल जमाव से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने चवर के बाध पर पहुंच समस्या का मुआयना किया और वहां इकट्ठा ग्रामीणों की समस्याओं को गहनता पूर्वक सुना और समस्या के समाधान के बारे में जानकारी ली।
सीओ ललित कुमार सिंह ने ग्रामीणों की बातों को सुनकर छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए अगले 17 नवम्बर को मामलेे में समाधान करने की तिथि निर्धारित की। मौके पर बंगरा मुखिया प्रत्याशी व आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 400 एकड़ कृषि योग्य चवर में पिछले कई वर्षों से मछली पालन के लिए चवर और नदी के बीच लगें स्लूस गेट को बंद कर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी जा रही है।
जिससे चवर के खेत पानी में डूबे रह जा रहें हैं और खेतों में कुछ उपज नही हो पा रहा है जिससे तीनों गांवों के लोग परेशान हैं।पहले इसी चवर में गेहूं, मूंग और मकई की अच्छी पैदावार होती थी पर मछली पालन के लिए जल जमाव से खेतों में कुछ नहीं हो पा रहा है। चंवर के बाध में लगें स्लूस गेट से न ही समय से पानी निकाला जा रहा है यदि पानी लिया भी जाता है तो आवश्यकता से ज्यादा मछली पालन के लिए लेने से चवर सालों भर पानी से डूबा रहता है।
पानी की निकासी के लिए ग्रामीणों के द्वारा प्रयास किया जाता है पर मछली पालन करने वाले की दबंगई से कोई प्रयास सफल नही हो पाता है। पानी की निकासी के लिए सैकड़ों ग्रामीणों के तरफ से सीओ और थानाध्यक्ष को एक आवेदन दिया गया था जिस पर सीओ और थानाध्यक्ष ने मुआयना किया और समाधान का भरोसा दिलाया।
मौके पर पूर्व उप प्रमुख नवलेश सिंह ,धनई सिंह , राजीव सिंह , राहुल सिंह , संतोष सिंह , सत्येन्द्र सिंह , दिलीप सिंह , सत्येन्द्र सिंह , अखिलेश सिंह , अजय सिंह , उमा सिंह , विश्वजीत सिंह , कुणाल सिंह , कुंदन सिंह , राहुल सिंह ,प्रभु सहनी,प्रवीण साह,गगनदेव राय,प्रिस राय,अशोक यादव अजनवी,लाल बहादुर सहनी सहित सैकड़ो लोग शामिल है।
- यह भी पढ़े……
- यूपी से 17 मजदूरों को लेकर हाजीपुर जा रहा पिकअप वैन मशरक में पलटा, पांच मजदूर घायल.
- अमनौर कल्याण पंचायत से मुखिया पद से एक महिला उमीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया।
- शराब बंदी सरकार के लूट का जरिया है,अधिकारी पुलिस धंधेबाज, अपराधी शराब बेचकर करोड़पति हो गए.
- जमीनी विवाद का निबटारा करने गयी पुलिस पर हमला ।