विनय विकास ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार)
सारण जिले के भेल्दी थाना के उच्च मध्य विद्यालय मदारपुर में पढ़ने वाले विनय विकास ने मैट्रिक की परीक्षा में 457 अंक लाकर अपने स्कूल का टॉपर बना हैं। विनय के पिताजी एक निजी कंपनी में कार्यरत है । विनय विकास ने मैट्रिक की इस परीक्षा में 457 अंक लाकर अपना तथा अपने विद्यालय के साथ अपने गांव का नाम रोशन किया है। छात्र विनय विकास के पिता अरुण सिंह तथा माता मुन्नी देवी है । वहीं इनके सफलता पर अमनौर के अंचल सचिव अवधेश राय कांग्रेसी नेता हरीश कुमार राय ने फोन कर उन्हें बधाई दिए। विनय विकास के गुरु राहुल कुमार सिंह ने उनके घर जाकर उन्हें मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दिया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: DAV पब्लिक स्कूल ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया नये सत्र का शुभारंभ
सऊदी में नजर आया रमजान का चांद ; रविवार को भारत में पहला रोज़ा
Raghunathpur:डॉ•लाल पैथलैब्स में दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आज शनिवार से
मैट्रिक परीक्षा में प्रिंस यादव रघुनाथपुर के तो मनजी दुबे बने दरौली प्रखण्ड के टॉपर
डिलीवरी के बाद क्यों और कब करानी चाहिए मालिश?
महिलाओं को बार-बार क्यों हो जाता है UTI इंफेक्शन?
लटके हुए पेट का कारण कहीं Bulky Uterus तो नहीं?
जहरीली होती वायु गहरी चिंता का विषय बन चुकी है,कैसे?