होली के दौरान कीचड़ और धूल फेंकने को लेकर दो पक्षों को हिंसक झडप, दो घायल

होली के दौरान कीचड़ और धूल फेंकने को लेकर दो पक्षों को हिंसक झडप, दो घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

सिधवलिया थाना क्षेत्र सलेमपुर बाजार पर दो पक्ष आपस में उस वक्त मारपीट करने लगे जब होली के दिन लोग धूल और कीचड़ से हुड़दंग कर रहे थे ।दुकान के आगे कीचड़ डालने के विवाद पर पिता और पुत्र को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया।घायलों मे सलेमपुर बाजार के रवि कुमार और उसके पिता सीताराम साह है।घटना के वक्त दोनो पिता पुत्र अपने दुकान पर बैठे थे।तभी गांव से विनोद प्रसाद का पुत्र अपने साथियों व परिजनों के साथ कीचड़ और धूल दुकान के आगे फेंकने लगे ।कहासुनी बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि धारदार हथियार चलने लगा। जिसमें पिता पुत्र दोनो जख्मी हो गए ।पिता सीताराम साह की हालत गंभीर बनी हुई है ।उनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है।फिलहाल इस मामले मे केस दर्ज होने कि सूचना नहीं है।

 

रंगों का त्योहार होली पूरे प्रखंड में उत्साह के साथ मनाई गई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया. रंगों का त्योहार होली पूरे प्रखंड में उत्साह के साथ मनाई गई. इस दौरान जंहा गांवो में ढोल और झाल की थाप पर पारंपरिक होली गीत सुनाई दिए वंही बाज़ारो में लोग एक दूसरे को गुलाल लगा होली की बधाई देते नजर आए. भारत सुगर मिल्स सिधवलिया में महाप्रबंधक शशि केडिया के मिल स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जंहा लोगो ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाइयां दी.इस दौरान मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना,आर के सिंह,ओ पी सिंह,दीपक राजगढ़िया,राजीवन पिल्लई सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

 

अबीर गुलाल फेंकने के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़़प में  महिला सहित आठ व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

रंगों का त्योहार होली मे अबीर गुलाल फेंकने के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक में महिला सहित आठ व्यक्ति घायल हो गया। घायलों में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव व एक पक्ष के श्याम किशोर सिंह ,मुनाब सिंह उदित नारायण सिंह गुलशन कुमार सिंह और दूसरे पक्ष हरपुर गांव के मंशी मांझी,अखिलेश कुमार ,रेखा देवी और मुन्ना माझी है ।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिधवलिया में भर्ती कराया गया ।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदित नारायण,गुलशन कुमार,मुना और मुंशी को गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया ।

 

पुलिस ने छापेमारी कर 163 बोतल शराब बरामद किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

स्थानीय पुलिस ने होली के दिन दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 163 बोतल शराब बरामद किया।जिसमे एक तस्कर को पुलिस गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर का नाम अशोक महतो है। पुलिस के अनुगसार पंडितपुर में छापामारी की गई जिसमें 180 मिली लीटर की 15 विदेशी शराब साथ तस्कर अशोक महतो को भी पुलिस ने दबोच कर थाने लाई वहीं भीखमपुर में छापेमारी कर 148 पीस विदेशी शराब बरामद की। हालांकि यहां से तस्कर विजय मांझी भागने में कामयाब रहा ।इस मामले में दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार एक आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

 

 

मारपीट में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

स्थानीय थाना क्षेत्र के तीन गांवो में हुई मारपीट में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों में सिधवलिया थाना बुचेया की सुमन देवी,जलालपुर की रिंकी कुमारी और महम्मदपुर थाना गोपालपुर गांव के विनय कुमार सिंह है। जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।

 

 

नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मोहन लाल साहनी   गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के हसनपुर मठिया गांव से पुलिस पर पिछले दिनों हुए हमले मामले की एक नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मोहन लाल साहनी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपित पर पुलिस पर हमला करने के आरोप में सिधवलिया थाना मे प्राथमिकी दर्ज है।

 

 

रामपुर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

 

राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के किनारे रामपुर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।घायल का नाम सुनील महतो है ।जो सिधवलिया थाना कल्याणपुर मठिया गांव का रहने वाले है इस मामले में घायल के पुत्र राजू महतो के बयान पर सिधवलिया थाने में अज्ञात कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।उल्लेखनीय है कि बरहीमां से सुनील महतो साइकिल से घर लौट रहे थे ।इसी दौरान पीछे से आ रही अल्टो कार ने साइकिल में धक्का मार दिया। जिससे सुनील महतो गंभीर रूप से घायल हो गए । इस मामले में कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी सिधवलिया थाने में दर्ज कराई गई ।

यह भी पढ़े

ग्रामीण अंचल के छात्रों ने भी इंटरमीडिएट में लहराया सफलता का परचम

मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रक्सौल ट्रेन परिचालन आज से शुरू ।

बेनामी सम्पत्ति मामले में आरोपी तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार पर बोलने से पहले सदन से इस्तीफा दे – सुशील कुमार मोदी

मोतिहारी सिविल कोर्ट में जिला जज सहित तीन अन्य जज हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

भारतीय सेना ने बंद किए सभी डेयरी फार्म, अब 20 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन का अन्य कार्यों में होगा उपयोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!