ऐप पर पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर (आरसीबी) के स्टार प्लेयर विराट कोहली छठा आईपीएल शतक जड़कर छाए हुए हैं। उन्होंने गुरुवार को 16वें सीजन के 65वें मैच में सनराइजदर्स हैदराबाद (एसआरएच) के विरुद्ध 63 गेंदों में 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके मारे और 4 छक्के उड़ाए। उनका एक छक्का 103 मीटर लंबा था, जो नौवें ओवर में जड़ा। कोहली के इस सिक्स की जमकर तारीफ हो रही है। आरसीबी के ड्रेसिंग रूप में भी कोहली की शतकीय पारी और उनका लंबे सिक्स की खूब सराहना हुई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और कोहली के बीच इस सिक्स को लेकर दिलचस्प बातचीत देखने को मिली।
आरसीबी को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 187 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने कोहली और फाफ डुप्लेसी (47 गेंदों में 71) की शानदार पारियों के दम पर 19.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी ने एसआरएच के खिलाफ 8 विकेट से दर्ज करने के बाद शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ड्रेसिंग रूप का एक वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली अपने किट बैग में सामान रख रहे हैं और साथ ही हंसी-मजाक भी कर रहे हैं। वह कहते हैं कि 103 मेरे साथ रहेगा। इसके बाद, कोहली ने मैक्सवेल की तरफ देखकर पूछा कि तुम इतना हैरान क्यों हो? यह सीजन का मेरा सबसे लंबा सिक्स है।
वहीं, मैक्सवेल कहते हैं कि बाउंड्री छोटी थी। सिर्फ 59 यार्ड की। इसपर कोहली कहते हैं कि इसीलिए मैंने इतना हार्ड मारा। मैक्सवेल आगे कहते हैं कि हम कोहली और फाफ की पारियों से हैरान नहीं हैं। दोनों को ऐसे ही खेलते रहना चाहिए। इसके अलावा, मैक्सवेल ने इस बात पर खुशी जताई की उन्हें ज्यादा देर बैटिंग नहीं कर पड़ी। उन्होंने कहा कि जब मैं बैटिंग करता हूं तो हम जीतते हैं। हर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को सोचना चाहिए। मैं बैटिंग करना नहीं चाहता। आज शानदार दिन था। बता दें कि मैक्सवेल 3 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोच संजय बांगर, गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी कोहली की पारी की प्रशंसा की। कार्तिक ने कहा कि हम सभी को लग रहा था कि यह पारी आने ही वाली है। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो देखकर बहुत अच्छा लगा। वह गेंदबाजों के खिलाफ हावी रहे। वह शानदार रहे। उन्होंने जो शॉट्स को खेले, वो लाजवाब थे। गौरतलब है कि कोहली के बल्ले से आईपीएल में चार साल बाद सेंचुरी निकली है। उन्होंने इससे पहले, 2019 में केकेआर के सामने शतक जमाया था।