ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें लगभग तैयार हो चुकी हैं। 31 मार्च से आगामी सीजन की शुरुआत होने जा रही है। वहीं उससे पहले टीमों के कैंप लगे हुए हैं, जहां खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस को भी रविवार (26 मार्च) को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने का मौका मिला। रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली को प्रैक्टिस करते हुए देखने के लिए सैकड़ों प्रशंसक उमड़ पड़े। इसी मैदान पर आज आरसीबी एक अनबॉक्स इवेंट भी कर रही है, जिसमें एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गज शामिल होंगे और फ्रेंचाइजी उन्हें सम्मानित भी करेगी। इस दौरान फ्रेंचाइजी नई जर्सी को भी लॉन्च करेगा।
स्टेडियम के कुछ स्टैंड फैंस से खचाखच भरे हुए थे। आरसीबी फैंस को ट्रेनिंग सेशन देखने के लिए स्टेडियम में अनुमति दी गई थी। आरसीबी फैंस ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान फैंस के मनोरंजन के लिए डीजे की भी व्यवस्था की है। विराट कोहली ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से लंबी बातचीत करते हुए नजर आए। इसके बाद वह नेट प्रैक्टिस के लिए गए। आरसीबी ने प्रैक्टिस सेशन के लिए नेट बॉलर्स का इस्तेमाल किया।
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से जुड़े जोफ्रा आर्चर, 2 साल बाद आईपीएल में दिखाएंगे जलवा
इससे पहले शनिवार को विराट कोहली के बेंगलुरु पहुंचने पर भी आरसीबी ने विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। कोहली के नए टैटू ने भी सभी का ध्यान खींचा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीट करके लिखा, ”इंतजार खत्म हुआ और विराट कोहली बेंगलुरू में हैं। हैप्पी होमकमिंग, किंग।” आरसीबी द्वारा शेयर पोस्ट में फैंस ने बिना देरी लगाए विराट कोहली के नए टैटू को ढूंढ लिया। एक फैन ने लिखा कि दोनों हाथों में विराट ने नया टैटू बनवाया है।