ऐप पर पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2023 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 23 रन से जीत दर्ज की। आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 174/6 का स्कोर खड़ा किया और डीसी को 151/9 पर रोक दिया। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच में ना सिर्फ बल्ले से बल्कि बतौर फील्डिर भी अपनी छाप छोड़ी। आरसीबी के टॉस गंवाने के बाद कोहली ने 34 गेंदों में 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने इसके अलावा तीन कैच लपके और एक खास क्लब में एंट्री कर ली।
केएल राहुल ने ठोकी IPL 2023 में पहली फिफ्टी, गेल और कोहली को पछाड़कर इस मामले में बने नंबर वन
कोहली का शुमार बेहद फुर्तीले फील्डिर में होता है। मैदान पर उनकी चीते जैसी फुर्ती देखते ही बनती है। कोहली ने शानदार फील्डिंग की बदौलत आईपीएल में कैच की सेंचुरी पूरी कर ली है। वह टूर्नामेंट में बौतर फील्डिर 100 कैचों का आंकड़ा छूने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 227 आईपीएल मैचों में यह सैकड़ा कंप्लीट किया। कोहली से पहले यह कारनामा सुरेश रैना और कीरोन पोलार्ड ने अंजाम दिया है। रैना ने जहां 205 मैचों में 109 कैच लपके तो वहीं पोलार्ड ने 189 मैचों में 103 कैच पकड़े। आईपीएल में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ियों की फेहिरस्त में रोहित शर्मा (97) चौथे और शिखर धवन (96) पांचवें नंबर पर हैं।
बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन के आगाज से पहले कोहली के नाम 94 कैच दर्ज थे। उन्होंने दिल्ली के सामने तीन कैच लपकने से पहले मुंबई, कोलकाता और लखनऊ के खिलाफ एक-एक कैच लिया। कोहली ने डीसी के विरुद्ध कप्तान डेविड वॉर्नर (19), मिचेल मार्श (0) और अमन खान (18) का कैच पकड़ा। मार्श दूसरे ओवर में पेसर वेन पार्नेल का शिकार बने। वॉर्नर को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छठे ओवर में अपने जाल में फंसाया। अमन को सिराज ने 18वें ओवर में पवेलियन भेजा।