ऐप पर पढ़ें
विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हराकर आईपीएल 2023 में तीसरी जीत हासिल की। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 10 गेंद शेष रहते 150 रन पर ढेर हो गई। बल्ले से कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और जारी सीजन की चौथी फिफ्टी लगाई। लेकिन फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिससे आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती थी। पंजाब किंग्स की पारी के दौरान विराट कोहली कैच लेने के दौरान अपने ही टीम के खिलाड़ी को देखकर थोड़ा घबरा गए और इस चक्कर में उनके हाथ में समा चुकी गेंद छिटक गई।
यह घटना मैच के आखिरी चरण में हुई। जब एक समय लग रहा था कि पंजाब किंग्स की टीम मैच में वापसी कर सकती है। पंजाब ने 13 ओवर में ही 106 के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हरप्रत और जितेश शर्मा ने आठवें विकेट के लिए 28 गेंद में 41 रन की साझेदारी करके मैच में दबाव बनाने की कोशिश की।
17वें ओवर की आखिरी गेंद पर जितेश ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। वह फुलटॉस गेंद को हवा में मार बैठे। लॉन्ग ऑन पर खड़े कोहली गेंद पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन इस दौरान उन्होंने देखा कि मिड विकेट से सुयश प्रभुदेसाई भी कैच पकड़ने के लिए दौड़ रहे हैं और इसी समय कोहली ने इशारे में उन्हें रुकने के लिए कहा। हालांकि जब तक वह समझ पाते दोनों खिलाड़ी गेंद के काफी करीब पहुंच गए थे। हालांकि कोहली ने कैच पकड़ने की कोशिश की और गेंद उनके हाथ में जाने के बाद छिटक गई। हालांकि इस दौरान कोहली अपने साथी खिलाड़ी को सामने देखकर थोड़ा घबरा गए और बैलेंस खो बैठे।
IPL 2023 : विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ये कारनामा अंजाम देने वाले पहले कप्तान
कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन ने भी माना कि सुयश के सामने आने से कोहली को कैच पकड़ने में दिक्कत हुई। हालांकि सिराज ने अगले ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। जितेश 41 रन बनाकर आउट हुए।