Virat Kohli Gives Befitting Reply To Simon Doull over slow strike rate Comment Says I can play 230 strike rate – विराट कोहली ने साइमन डूल को लिया आड़े हाथ, बोले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मशहूर कमेंटेटर साइमन डूल ने कुछ दिन पहले विराट कोहली की रन गति पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि आरसीबी के स्टार बल्लेबाज कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फिफ्टी पूरी करने के लिए धीमी गति से रन जुटाए। उन्होंने कहा कि कोहली ने 42 से 50 रन तक पहुंचने के लिए 10 गेंद लीं, क्योंकि उन्हें माइलस्टोन की चिंती थी। बता दें कि कोहली ने बतौर ओपनर लखनऊ के विरुद्ध 44 गेंद का सामना करने के बाद 61 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4  छक्के लगाए थे।

कोहली ने अब डूल की आलोचना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मैच से पहले कहा कि टी20 क्रिकेट में एंकर की भूमिका अहम होती है और वह सिचुएशन के अनुसार खेलते हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा से बातचीत के दौरान कहा, ”हां, निश्चित रूप से एंकर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। हालांकि, ऐसे कई लोग हैं जो खुद उस स्थिति में नहीं रहे तो इसलिए वे गेम को अलग नजरिए से देखते हैं।”

कोहली ने आगे कहा, ”मैं स्ट्राइक रेट के बारे में नहीं सोचता हूं। ओह, मेरा स्ट्राइक रेट 160 प्लस या कुछ और होना चाहिए। मैं स्थिति के मुताबिक टी20 क्रिकेट खेलता हूं। अगर स्थिति की मांग होगी तो मैं 230 स्ट्राइक रेट से खेल सकता हूं और मैं किसी भी दिन ऐसा कर सकता हूं। मैं हमेशा अपनी टीम के लिए खेलता हूं। मैं अपने लिए नहीं खेलता।”

बता दें कि कोहली ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में शानादर फिफ्टी जमाई। उन्होंने 34 गेदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन जुटाए। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 147.06 का रहा। कोहली के आईपीएल करियर का यह 47वां अर्धसतक है। टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी आरसीबी को कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। डुप्लेसिस ने 16 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!