आरसीबी के ओपनर विराट कोहली ने आईपीएल 2023 के एक अहम मैच में टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। इसी शतक की बदौलत उन्होंन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। विराट कोहली ने एक तरह से शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। विराट ने गुजरात की टीम के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शतकीय पारी खेली और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ओपनर और आरसीबी में अपने साथी रहे क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है। क्रिस गेल ने जहां 6 शतक इस लीग के इतिहास में जड़े थे, जबकि विराट कोहली ने सातवां शतक एक ही टीम के लिए जड़ने का काम किया है और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।
आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी, विराट कोहली के क्लब में मारी एंट्री
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक ठोका। वे इस सीजन में दो शतक ठोकने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इसके अलावा आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2020 में डीसी के लिए शिखर धवन और 2022 में राजस्थान के लिए जोस बटलर ने ये कारनामा कर दिखाया है।
कोहली मेंस T20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं और वे टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट का ये 8वां T20 शतक है। उनके बराबर या उनसे ज्यादा शतक क्रिस गेल, बाबर आजम, माइकल क्लिंगर, डेविड वॉर्नन और एरोन फिंच ने जड़े हैं। गेल ने 22 और बाबर ने 9 शतक जड़े हैं। बाकी बल्लेबाज 8-8 शतक जड़ सके हैं।
विराट कोहली ने IPL में रच दिया इतिहास, बन गए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
इसके अलावा गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगातार तीन मैचों में अर्धशतक या इससे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी हैं। 2022 में उन्होंने जीटी के खिलाफ एक मैच में 58 रन बनाए थे और इस सीजन में उन्होंने इस टीम के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में 73 रनों की पारी खेली थी। वहीं, अब इस मैच में उनके बल्ले से शतक देखने को मिला है।
आईपीएल में 600 प्लस रन सीजन में सबसे ज्यादा बार बनाने वाले बल्लेबाज
4 बार – केएल राहुल (2018, 2020, 2021, 2022)
3 बार – विराट कोहली (2013, 2016, 2023)
3 बार – डेविड वॉर्नर (2016, 2017, 2019)
3 बार – क्रिस गेल (2011, 2012, 2013)
2 बार – फाफ डुप्लेसिस (2021, 2023)