ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के 50वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामन हुआ। डीसी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी को 7 विकेट से शिकस्त दी। डीसी को 182 रन का टारगेट मिला था। मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 46 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 55 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी के दौरान दो धांसू कीर्तिमान छुए। वह आईपीएल में सात हजार रन कंप्लीट करने वाला पहले बल्लेबाज बनने के अलावा टू्र्नामेंट में 50 फिफ्टी लगाने वाले दूसरे प्लेयर बने। लेकिन जब आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा तो कोहली का एक शर्मनाक लिस्ट में एक नंबर और बढ़ गया।
दरअसल, कोहली आईपीएल में बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में सबसे फिसड्डी हैं। उन्होंने एक प्लेयर के रूप में टूर्नामेंट में सर्वाधिक 115 मैच गंवाए हैं। उनके बाद आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 113 बार हार का मुंह देखा। लिस्ट में मुंबई इंडियंस (एमआई) के रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 107 मैचों में हार झेली है। रॉबिन उथप्पा ने 106 मर्तबा हार का सामना किया। वहीं, पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के शिखर धवन और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के एमएस धोनी लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर हैं। दोनों ने खिलाड़ी के तौर पर 102 बार हार देखी है।
डीसी बनाम आरसीबी मैच की बात करें तो कोहली ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (32 गेंदों में 35) के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआद दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। यह पार्टनरशिप 11वें ओवर में टूटी। इसके बाद, कोहली ने महिपाल लोमरोर (29 गेंदों में नाबाद 54) के संग तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। कोहली 16वें ओवर में मुकेश कुमार का शिकार बने। वहीं, दिल्ली ने जवाब में शानदार बल्लेबाज की। फिलिप साल्ट (45 गेंदों में 87, आठ चौके, छह सिक्स) और राइली रोसौ (22 गेंदों में नाबाद 35, एक चौका, तीन सिक्स) ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर बखिया उथेड़ी। डीसी ने महज 16.4 ओवर में आरसीबी को धूल चटा दी।