ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के 50वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आमने-सामने हैं। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का आगाज होने से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टेडियम में अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मुलाकात की। कोहली ने गुरु के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कोहली ने गुरु के प्रति जो सम्मान दिखाया, उससे फैंस बहुत खुश हैं। फैंस ने कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि ये होते हैं संस्कार।
आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कोहली और राजकुमार की मुलाकात का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजकुमार खड़े हैं और कोहली चलकर उनके पास आते हैं। ‘किंग कोहली’ के हाथ में बैट है और वह ग्लव पहने हुए हैं। हालांकि, कोहली पैर छून से पहले दाहिने हाथ का ग्लव उतार देते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ”कोहली ने बचपन के कोच का सम्मान करने के लिए अपना दस्ताना हटा दिया। यह खिलाड़ी कैसे प्रेरणा नहीं हो सकता।” अन्य यूजर ने लिखा, ”किंग उनका सम्मान करता है, जो उसके योग्य हैं।” एक फैन लिखा, ”किंग को पता है कि किसका सम्मान करना है।”
डीसी बनाम आरसीबी मैच की बात करें तो डुप्लेसी ब्रिगेड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने पारी का आगाज करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। वहीं, कोहली ने अपनी पारी में 12वां रन बनाते ही एक बड़ा कीर्तिमान छू लिया। वह आईपीएल में सात हजार रन बनाने पहले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए इतने रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते प्लेयर हैं। वह डीसी के खिलाफ एक हजार रन कंप्लीट करने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं।